नई दिल्ली। आज से रिलायंस का किफायती स्मार्टफोन JioPhone Next बिक्री उपलब्ध है। कंपनी ने JioPhone Next को भारत के आम आदमी के स्मार्ट फ़ोन के तौर पर प्रचारित किया था| इस स्मार्ट फ़ोन से रिलायंस का लक्ष्य भारत के माध्यम वर्गीय और आम आदमी के लिए किफायती दाम का 4G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन मुहैय्या कराना है। बजट फोन होने की वजह से ऐसा माना जा रहा है कि इसकी बिक्री धड़ल्ले से होगी। अब ये बाजार में बिक्री के लिए सभी स्टोर्स पर रिटेल में उपलब्ध है। मगर ध्यान रखें कि रिटेल स्टोर पर जाने से पहले व्हाट्सएप या जियो वेबसाइट के माध्यम से फोन के लिए रजिस्टर करना जरूरी है| अभी फोन खरीदने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। जियोफोन नेक्स्ट की मैनुफेक्चरिंग के लिए रिलायंस ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की थी। कुछ समय पहले रिलायंस ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में JioPhone की बिक्री शुरू होने की घोषणा की थी, मगर तब चिप की कमी के चलते ऐसा हो नहीं पाया था। मगर अब जिओ नेक्स्ट आखिरकार लॉन्च हो चुका है और अब बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 6499 रुपये रखी गई है और ये 4G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है। जियो ने इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं रखी है और आम आदमी की सुविधा के लिए कई पेमेंट ऑप्शंस दिए हैं| जिस वजह से आम आदमी आसानी से इस स्मार्टफोन को खरीद सके। अब जियोफोन नेक्स्ट सभी स्टोर्स पर रिटेल में उपलब्ध है। मगर ध्यान रखें कि स्टोर पर जाने से पहले व्हाट्सएप या जियो वेबसाइट के माध्यम से फोन के लिए रजिस्टर करना जरूरी है| अब आपको बताते हैं कि JioPhone Next को खरीदने के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कैसे किया जाए : - रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर लिखें - "नियम और शर्तों से सहमत" पर टैप करें - टैप करने के बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होता है। इसी तरह जियोफोन नेक्स्ट के लिए व्हाट्सएप से भी रजिस्टर कर सकते हैं। व्हाट्सएप से रजिस्टर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें -
- सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप खोलें
- फिर "7018270182" पर 'Hi'
- एक बार रजिस्टर हो जाने पर, लोकेशन शेयर करने को कहा जायेगा।
- इसके बाद नजदीकी स्टोर पर जाने और JioPhone Next खरीदने के लिए एक मैसेज आ जाएगा।
- इसके अलावा रिलायंस ने फोन को जियो वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है, यहाँ रजिस्टर करके इसे फ्री डिलीवरी से पाया जा सकता है मगर फ्री डिलीवरी केवल सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है।
- रिलायंस जियो ने आम भारतीय के लिए काफी रियायती कीमत वाला 4G स्मार्ट फ़ोन लाने का वायदा आखिरकार पूरा कर ही दिया है। अब हर भारतीय के हाथ में स्मार्टफोन होना काफी आसान हो गया है| रिलायंस जियो ने आम भारतीय की जेब और बजट का पूरा ध्यान रखते हुए इसके लिए काफी सस्ते और आसान EMI वाले पेमेंट ऑप्शंस रखें। इसे खरीदने के लिए रिलायंस जियो अलग-अलग ईएमआई प्लान दे रहा है। अब बात करते हैं इसके लिए दिए जा रहे।
- ग्राहक इसे खरीदने के लिए 1999 रुपये का भुगतान करके ऑलवेज-ऑन प्लान का ऑप्शन चुन सकते हैं| ऑलवेज-ऑन प्लान में 24 महीनों तक 300 रुपये प्रति माह या फिर 18 महीने तक 350 रुपये प्रति माह में देने होंगे।
- फिर लार्ज प्लान है, जिसमें ग्राहक को 24 महीने के लिए 450 रुपये प्रति माह या फिर 18 महीने के लिए 500 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे। लार्ज प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग शामिल है।
- XL प्लान में 2GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग शामिल है। XL प्लान 24 महीने के लिए 500 रूपए में और 18 महीने के लिए 550 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- इसके बाद XXL प्लान है जिसे ग्राहक 24 महीने के लिए 550 रुपये प्रति माह और 18 महीने के लिए 600 रुपये प्रति माह में खरीद सकते हैं| इस प्लान में प्रति दिन 2.5GB डेटा और असीमित वॉयस कॉलिंग मिलती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mMIktu
0 Comments