WhatsApp में जुड़ा धमाकेदार फीचर! मैसेज नहीं सेंड हुआ तो मिलेगा नया ऑप्शन

नई दिल्ली। आए दिन अपने यूजर्स के ऐप में लिए नये-नये फीचर्स को शामिल करता रहता है जिससे मैसेजिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर से बेहतर बनाया जा सके। इनमें से कुछ फीचर्स तो ऐसे जो मैसेजिंग के दौरान आपको काफी सहूलियत देते हैं वहीं कुछ फीचर्स चैटिंग को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए होते हैं जैसे इमोजी, स्टिकर या पीएनजी। आज भी हम आपको एक ऐसे ही फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके मैसेजिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बना देगा। दरअसल WhatsApp के बीटा वर्जन में यूजर्स को अब एक बेहतरीन फीचर्स मिलने जा रहा है। दरअसल बीटा वर्जन में जितने भी नये फीचर्स होते हैं जिन्हें कंपनी टेस्ट कर रही होती है उन्हें उतारा जाता है। अगर ये फीचर्स यूजर्स को पसंद नहीं आते हैं तो उन्हें हटा दिया जाता है और अगर ऐसा नहीं होता है तो इन्हें टेस्टिंग के बाद आगे इम्प्लीमेंट नहीं किया जाता है। क्या है फीचर पहले जब आप WhatsApp पर मैसेज भेजते थे और किसी वजह से मैसेज नहीं सेंड होता था तो आपको इसकी नोटिफिकेशन ठीक तरह से नहीं मिल पाती थी। दरअसल जब कोई मैसज, इमेज या वीडियो आप भेजते थे और ये सेंड नहीं होते थे तो इनके बगल में एक छोटी सी क्लॉक बन जाती थी लेकिन बीटा वर्जन में ऐसा नहीं है और आपको अनसेंड मैसेज के बगल में एक रेड अलर्ट का मार्क मिल जाता है। इस मार्क पर जब भी आप क्लिक करते हैं तो आपको रीसेंड का नोटिफिकेशन दिखाई देगा। कुल मिलाकर अब अगर आपका मैसेज सेंड नहीं होता है तो आपको रेड अलर्ट का नोटिफिकेशन मैसेज के बगल में दिखाई देता है जिससे आप बिना इसे नजरअंदाज किए दोबारा से सेंड कर सकें। फिलहाल ये फीचर्स WhatsApp के Beta वर्जन में ही दिखाई दिया है, ऐसे में अगर ये यूजर्स को पसंद आता है तो आने वाले समय में ये WhatsApp के बाकी वर्जन्स में भी दिखाई दे सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3vWTPBy

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट