Smartwatch Offers: Amazon पर जबरदस्त सेल चल रही है, जिसमें आप स्मार्टवॉच पर बेहतरीन छूट हासिल कर सकते हैं। में Pebble, Zebronics और अन्य वॉयस कॉलिंग की सुविधा वाली स्मार्टवॉच में 50% तक की छूट मिल रही है। ऐसे में अगर आप भी स्मार्टवॉच खरीदने का मन बनाए बैठे हैं, तो ये समय आपको लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। लोगों को रुझान स्मार्टवॉच की तरफ बढ़ा है और इसकी बिक्री भी उतनी ही बढ़ी है। इसके पीछे कई सारी वजहें भी हैं, जैसे फिटनेस ट्रैकिंग क्षमताओं के अलावा स्मार्टवॉच में वॉयस असिस्टेंट, म्यूजिक कंट्रोल, एनएफसी और कई अन्य फीचर्स मिलते हैं जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद हैं। खरीदारों को आकर्षित करने वाली इन डिवाइस की मुख्य विशेषताओं में से एक कॉलिंग सुविधा है, जो उन्हें स्मार्टवॉच से सीधे कॉल का जवाब देने की अनुमति देती है। ये भी पढ़ें- जैसा कि Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान यूजर्स को Smartwatch पर आकर्षक ऑफर्स की पेशकश दी जा रही है। हमने भी आपके लिए वॉयस कॉलिंग फीचर वाली स्मार्टवॉच की एक लिस्ट तैयार की है, जिसे आप 6,000 रुपये से कम तक के प्राइज में खरीद सकते हैं। ये स्मार्टवॉच 1.3 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आती है। इस IP68 वाटरप्रूफ डिवाइस में साइक्लिंग से लेकर फुटबॉल तक कुल 10 मल्टीस्पोर्ट मोड हैं। ये आपको अपनी नींद की निगरानी करने से लेकर SpO2 लेवल, हृदय गति और ब्लड प्रेशर की निगरानी करने तक की सुविधा प्रदान करता है। वॉच 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आती है। इस वास्तविक कीमत 9,999 रुपये है, लेकिन अमेजन पर सेल में आप इसे सिर्फ 3,399 रुपये में खरीद सकते हैं, यानी पूरे 6600 रुपये की बचत। ये भी पढ़ें- Pebble Cosmos Price in IndiaPebble Cosmos की ये स्मार्टवॉच 1.7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आती है, और इसकी मदद से आप तापमान, SpO2 लेवल, हृदय गति और ब्लड प्रेशर की निगरानी कर सकते हैं। इस IP67 वॉटरप्रूफ डिवाइस में वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, स्किपिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और फुटबॉल जैसे कई स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। वॉच कॉलिंग के साथ 3 दिन, बिना कॉलिंग के साथ 7 दिन और 15 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसको ओरिजिनल प्राइज वैसे तो 6,999 रुपये है, लेकिन सेल में ये आपको 3,499 रुपये में मिल रही है, यानी पूरे 3500 रुपये की बचत। ये भी पढ़ें- Zebronics ZEB-FIT4220CH Price in India Zebronics की यह स्मार्टवॉच 3.3cm टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आती है। डिवाइस को 100 से अधिक customisable watch faces मिलते हैं। इसमें आपह नींद, स्टेप्स, कैलोरी, दूरी को ट्रैक कर सकते हैं। ये ब्लड प्रेशर, हृदय गति और Spo2 ऑक्सीजन सेचुरेशन की निगरानी भी कर सकती है। 30 दिनों का स्टैंडबाय, ब्लूटूथ कॉलिंग बंद होने पर 10 दिनों तक और ब्लूटूथ कॉलिंग ऑन होने पर 5 दिनों तक साथ निभाती है। ये IP67 वाटरप्रूफ है और इसमें 7 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसकी कीमत 7,999 रुपये है, लेकिन सेल में ये 2,599 में मिल रही है, यानी पूरे 5400 रुपये की बचत। Molife Sense 510 Price in Indiaये स्मार्टवॉच 1.3 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आती है। इस IP68 वाटरप्रूफ डिवाइस में विभिन्न स्पोर्ट्स मोड हैं और ये customisable cloud-based वॉच फेस का भी सपोर्ट करती है। ये आपको अपने SpO2 स्तरों, हृदय गति और ब्लूड प्रशेर निगरानी करने की अनुमति देती है। ये वॉच 4 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसका ओरिजिनल प्राइज 6,999 है और अमेजन इसे आपको सेल में 3,599 में बेच रहा है, इस वॉच पर पूरे 3400 रुपये बचेंगे। ये भी पढ़ें- Fire Boltt Ring Price in Indiaये फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच 1.7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आती है। डिवाइस को customisable watch faces के विकल्प मिलते हैं और ये नींद, कदम, कैलोरी, दूरी को ट्रैक कर सकती है। ये ब्लड प्रशेर, हृदय गति और Spo2 ऑक्सीजन सेटुरेशन की निगरानी भी कर सकती है। ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 24 घंटे और बिना ब्लूटूथ कॉलिंग के 8 दिनों तक साथ निभाती है। इसमें 7 स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं। इसकी वास्तविक कीमत 9,999 रुपये है और सेल पर ये आपको 3,999 रुपये में मिल रही है, इस मॉडल पर पूरे 6 हजार बचा सकते हैं। Zebronics ZEB FIT7220CH Price in Indiaयह स्मार्टवॉच 1.7 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आती है। इस IP67 वाटरप्रूफ डिवाइस में कुल सात स्पोर्ट्स मोड हैं और ये 100 से अधिक customisable watch faces को भी सपोर्ट करती है। ये आपको अपने SpO2 लेवल, हृदय गति, ब्लड प्रेशर और meditative श्वास की निगरानी करने की अनुमति देता है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है, लेकिन सेल में ये आपको 3,099 रुपये में मिल रही है, इस वॉच पर पूरे 4400 रुपये की बचत आपको होगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3iv7kmh
0 Comments