Samsung का सरप्राइज! कार को करना है अनलॉक तो चाबी का नहीं Samsung मोबाइल का करना होगा इस्तेमाल, जानें

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स की दिग्गज कंपनी Samsung एक बार फिर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नया इतिहास रचने की दिशा में काम कर रही है। इस बार Samsung कुछ ऐसा लेकर आने वाली है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, UWB वाले Galaxy स्मार्टफोन को जेनेसिस GV60 के लिए डिजिटल कार Key के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑटोमोबाइल ब्रांडों के साथ काम कर रही है कंपनी: बता दें कि इस साल की शुरुआत में Samsung ने इसका खुलासा किया था कि वो ऑटोमोबाइल ब्रांडों के साथ काम कर रहा है जिससे वो अपने यूजर्स को UWB से लैस Galaxy स्मार्टफोन का उपयोग करके अपनी कारों को अनलॉक करने की सुविधा प्रदान कर सके।अब ऐसा लग रहा है कि डिजिटल कार Key फीचर का पहला इंटीग्रेशन जेनेसिस GV60 इलेक्ट्रिक कार के साथ लाइव होने जा रहा है, जिसे हाल ही में जारी किया गया था। Samsung के इन फोन्स में मिलेंगी डिजिटल कार Key फीचर की सुविधा: दक्षिण कोरियाई फर्म ने ये घोषणा की है कि NFC और UWB दोनों से लैस Galaxy स्मार्टफोन्स को हाल ही में पेश किए गए जेनेसिस GV60 के लिए डिजिटल कार की के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फीचर , Galaxy S21+, Ultra, और पर उपलब्ध होगा। डिजिटल की फीचर के लाभ: बता दें कि Samsung डिजिटल की फीचर से यूजर्स अपनी कारों को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वो अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ अपनी डिजिटल की (KEY) भी शेयर कर सकते हैं और यहां तक कि एक समय सीमा भी निर्धारित कर सकते हैं कि डिजिटल कार की चाबी उनके लिए कितने समय तक उपलब्ध रह सकती है। डिजिटल की फीचर से इन कामों को भी कर सकेंगे: Samsung ने बताया कि इसकी मदद से यूजर्स इंजन शुरू कर सकते हैं, ट्रंक खोल सकते हैं और सीटों व शीशों की प्रोजीशन की सेटिंग्स जैसी व्यक्तिगत सेटिंग्स को भी एक्टिवेट कर सकते हैं। इस सुविधा का डेब्यू दक्षिण कोरिया से होगा और यूजर्स को Samsung पास ऐप का उपयोग करने की आवश्यकता पड़ेगी। Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल कम्युनिकेशन्स बिजनेस के अध्यक्ष और प्रमुख टीएम रोह ने बताया, ‘हमें रोमांचक नए मोबाइल अनुभवों के अपने मिशन के हिस्से के रूप में जेनेसिस के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, जो लोगों के दैनिक जीवन को आसान बना सकता है। जैसा कि हम UWB जैसी मोबाइल टेक्नोलॉजी में प्रगति करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमारी प्राथमिकता अब इन नए अनुभवों को अपने विश्वसनीय इकोसिस्टम पार्टनर्स के सहयोग से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है।‘


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3BmziIB

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट