Realme Festive Days: 6,999 रुपये वाले Realme C11 2021 के साथ फ्री मिल रहे realme Buds 2 Neo

नई दिल्ली। Realme Festive Sale: जहां ई-कॉमर्स कंपनियों ने ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन सेल आयोजित की है। वहीं, स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। Realme की बात करें तो कंपनी ने भी फेस्टिव सीजन सेल का आयोजन किया है। इस दौरान , Realme 8s 5G, Realme 8 5G समेत कई स्मार्टफोन्स को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। अगर आप कम कीमत में बढ़िया फीचर्स वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको Realme फेस्टिव सेल में मिल रहे ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं। यहां हम आपको 10,000 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं। Realme C11 2021: इस फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,299 रुपये के बजाय 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 8,799 रुपये है। फोन के इस वेरिएंट के साथ realme Buds 2 Neo फ्री दिए जा रहे हैं। realme C20: इस फोन का बेस वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट तब मिलेगा जब यूजर्स ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे। realme C21Y: यह फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह 8,999 रुपये के बजाय 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। realme C25Y: इस फोन को 1,000 रुपये डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 750 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। realme narzo 50i: फोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 500 रुपये का कूपन दिया जा रहा है। इसके साथ ही 500 रुपये का प्रीपेड ऑफर भी दिया जा रहा है। वहीं, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3wgcQiB

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट