JioPhone Next को कांटे की टक्कर देंगे ये सस्ते स्मार्टफोन्स, कम कीमत में किसके फीचर्स तगड़े देखें

Reliance Jio ने Google के साथ मिलकर अपना नया जियोफोन नेक्स्ट ( Cheapest JioPhone Next) तैयार किया है। ये एक अर्फोडेबल 4G Smartphone है और अब Mukesh Ambani की कंपनी रिलांयस जियो ने अपने इस सबसे सस्ते फोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी से पर्दा उठा दिया है। मार्केट में जियोफोन नेक्स्ट की भिडंत Realme, Samsung और Xiaomi ब्रांड के कौन-कौन से दूसरे सस्ते स्मार्टफोन्स से होगी, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं। बता दें कि इस प्राइस सेगमेंट में आप लोगों को Xiaomi के सब-ब्रांड का , Samsung ब्रांज का Galaxy M02 और and रियलमी ब्रांड का (2021) मिल जाएगा। JioPhone Next Specifications डुअल-सिम वाले इस फोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम 215 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कैमरा की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। 3500 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है। JioPhone Next Price in Indiaकंपनी ने अपने इस Jio 4G Smartphone की कीमत 6,499 रुपये तय की है या 2 सालों के लिए 8800 रुपये ( 18 महीने के लिए 350 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई, 1999 रुपये डाउन पैमेंट और 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस) में खरीद सकते हैं। इस कीमत में फोन के साथ 5 जीबी डेटा और प्रतिमाह 100 मिनट्स कॉलिंग के लिए मिलेंगे। शाओमी, सैमंसग और रियलमी ब्रांड के इन स्मार्टफोन्स को भी ग्राहक Amazon और Flipkart से ईएमआई सुविधा के साथ खरीद पाएंगे। Redmi 9A Specificationsडुअल-सिम वाले इस Redmi Mobile फोन में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाना संभव है। कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पर 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है। इस Redmi Smartphone के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को Xiaomi की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर 6999 रुपये में बेचा जा रहा है। Specificationsडुअल-सिम वाले इस Samsung Mobile में 6.5 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है। ग्राहकों को इस सैमसंग फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739W प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस पूरी लिस्ट में सिर्फ यही एक ऐसा मोबाइल है जिसके रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy M02 Price in India इस Samsung Smartphone के 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर 7999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Realme C11 2021 Specificationsडुअल-सिम वाले इस Realme Mobile फोन में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर 1.6 गीगाहर्ट्ज यूनिसॉक प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी इस फोन में ग्राहकों को मिलेगी। इस Realme Smartphone के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस वक्त 6,799 रुपये में बेचा जा रहा है। इस दाम में ये मॉडल आपको Flipkart पर भी मिल जाएगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2XYTL7L

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट