
नई दिल्ली। महीनों पहले काफी जोर शोर से JioPhone Next के जल्द लॉन्च होने की घोषणा की गई थी। लेकिन फिर इसके लॉन्च में देरी के बारे में खबरें आई थीं। हालांकि, इसके बाद फोन के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सेमिकंडक्टर की कमी की वजह से इसके प्रोडक्शन में काफी देरी देखने को मिली। लेकिन अब खबर है की इस दिवाली से पहले-पहले इसका लॉन्च होना तय है। आम ग्राहक का स्मार्टफोन: रिलायंस ने भारत में टेलीकॉम क्रांति का लाभ आम आदमी तक पहुंचाया था। इसके बाद Jio को लाकर रिलायंस ने एक बार फिर भारतीय टेलीकॉम सेक्टर का नक्शा ही बदल दिया। वीडियो कालिंग, वॉट्सऐप, फेसबुक इस्तेमाल करना Jio के डाटा प्लान की वजह से हर भारतीय के लिए एक आम बात हो गई। स्मार्टफोन की बिक्री को एकदम से रफ्रता मिल गई। फिर भी नया स्मार्टफोन खरीद पाना हर भारतीय के लिए आसान नहीं है। आम हिंदुस्तानी के लिए नए किफायती स्मार्टफोन का सपना पूरा करने के लिए Jio इस स्मार्टफोन की कीमत काफी कम रख सकता है जिससे हर भारतीय सस्ता स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सके। इसकी कीमत को कम रखने के लिए इस स्मार्टफोन का निर्माण लोकल स्तर पर भारत में ही किया जा रहा है। लॉन्च से पहले इसके फीचर्स को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके संभावित फीचर्स को लेकर अलग-अलग खबरें आ रही हैं, जिसे एक बार फिर से Jio को लेकर बाजार में उत्सुकता बननी शुरू हो गई है। कंपनी ने भी इस किफायती स्मार्टफोन JioPhone Next के कुछ फीचर्स की जानकारी अलग-अलग माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाई हैं। आइए हम आपको बताते हैं इस किफायती स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में- Qualcomm प्रोसेसर: Jio ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि उसके किफायती स्मार्टफोन में क्वालकॉम का प्रोसेसर होगा और जैसे की इसके बेहतर फीचर्स के साथ साथ किफायती होने का दावा किया जा रहा है, तो माना जा रहा है कि JioPhone Next में Qualcomm Snapdragon 400 सीरीज के लो एन्ड चिपसेट का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा अभी इसके प्रोसेसर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। PragatiOS: देश का स्वदेशी स्मार्टफोन में स्वदेशी तकनीक का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। ये कंपनी का मेक इन इंडिया कैंपेन का हिस्सा है। इसमें इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम Jio ने गूगल के साथ मिलकर बनाया है। इस नए एंड्राइड बेस्ड OS का नाम प्रगति OS है। ये एक बहुत आसान ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें रियल टाइम ट्रांसलेशन और वॉइस असिस्टेड फंक्शन्स बहुत अच्छे से काम करते हैं। पुराना बेसिक डिजाइन: JioPhone Next एक स्वदेशी और सस्ते दाम वाला स्मार्टफोन होगा। इसकी कीमत को कम रखने के लिए इसके डिजाइन को बहुत ज्यादा खर्चीला नहीं रखा गया है। डिजाइन को सादा और सोबर रखते हुए फोन में बेहतर फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। फोन के कीमत को बजट के अंदर रखने के लिए इसका डिजाइन पुराने वाला बेसिक डिजाइन ही है। इसमें सिर्फ एक प्राइमरी कैमरा और एक ही माइक्रो उसब पोर्ट दिया गया है। कैमरा क्वालिटी: इस स्मार्टफोन में Jio कैमरा क्वालिटी का खासा ध्यान रख रहा है। क्योंकि इसे आम आदमी का स्मार्टफोन बताया जा रहा है, तो आम आदमी के मोबाइल फोटोग्राफी के सीमित साधन को ध्यान में रखते हुए Jio ने इस स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा फीचर्स इस्तेमाल किए हैं। अभी कुछ समय पहले कंपनी ने इस फोन के प्रमोशनल वीडियो में इसके कैमरा फीचर्स की झलक दिखाई थी। इस फोन के पिछले हिस्से में 13 MP का एक प्राइमरी कैमरा होगा। इसके रियर कैमरा में नाईट मोड भी होगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3bfUWmn
0 Comments