आ रहा Infinix का पहला Laptop, दिसंबर में इन खूबियों के साथ लॉन्च होगा INBook X1, आप भी देखें

हैंडसेट निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में दिसंबर महीने में अपने और को लॉन्च करने वाली है। स्मार्टफोन सेगमेंट के बाद अब इनफिनिक्स भी अपने लैपटॉप के साथ इस सेगमेंट में कूदने वाली है तो वहीं इस साल जून में लॉन्च हुए इनफिनिक्स नोट 10 और इनफिनिक्स नोट 10 प्रो के अपग्रेड वर्जन होगी कंपनी के ये लेटेस्ट इनफिनिक्स नोट 11 सीरीज। इस और फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स लॉन्च से पहले ही कंफर्म कर दिए गए हैं लेकिन फिलहाल सटीक लॉन्च तारीख को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। Redmi, Xiaomi के अलावा Realme और Nokia ब्रांड के बाद इनफिनिक्स भी अब भारत में ग्राहकों के लिए लेटेस्ट Laptop उतारने की तैयारी में है। इनबुक एक्स1 लैपटॉप के साथ कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है, याद दिला दें कि पिछले साल दिसंबर में ने अपने पहले Infinix Smart Tv को लॉन्च किया था। Infinx INBook X1 Laptopकंपनी का ये पहले लैपटॉप मॉडल ऑल-मेटल बॉडी और तीन रंगों में उतारा जाएगा, स्टारफुल ग्रे, नोबेल रेड और ऑरोरा ग्रीन। ऐसा कहा जा रहा है कि इस Infinix Laptop में फर्स्ट इन सेगमेंट टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए जाएंगे जो कोई अन्य ब्रांड ऑफर नहीं करता है। लैपटॉप तीन प्रोसेसर, इंटेल आई3, इंटेल आई5 और इंटेल आई7 चिपसेट के साथ यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करेंगे। फिलहाल लैपटॉप से जुड़ी अन्य डीटेल्स से पर्दा उठना अभी बाकी है। Infinix Note 11 Seriesलैपटॉप के अलावा दिसंबर में कंपनी की नई पावरफुल गेमिंग नोट 11 सीरीज को भी लाया जा रहा है जिसकी भारतीय बाजार में कीमत 10 हजार से 15 हजार रुपये के बीच होगी। नई नोट 11 सीरीज लेटेस्ट मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर के साथ पावरफुल गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगी और सबसे खास बात ये होगी कि इस सेगमेंट में पहली बार किसी फोन में फुल एचडी प्लस के साथ एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3nICTem

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट