नई दिल्ली। आज के समय में डाटा की जरूरत हम सभी को होती है। चाहें घर से ऑफिस का काम करने के लिए डाटा की जरूरत हो या फिर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए डाटा की जरूरत हो, आजकल इंटरनेट डाटा की जरूरत बढ़ती जा रही है। वैसे तो टेलिकॉम कंपनियां कई तरह के प्लान्स उपलब्ध कराती हैं जो रोजाना 2 जीबी डाटा और 2 जीबी डाटा के साथ आते हैं। वहीं, कई में 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन भी दिए जाते हैं। लेकिन ये डेली डाटा खत्म होने में ज्यादा देर नहीं लगती है। कई बार ऐसा होता है कि हम अर्जेंट काम कर रहे होते हैं और हमारा डाटा खत्म हो जाता है। ऐसे में बड़ी ही परेशानी हो जाती है कि आखिर जरूरी काम खत्म कैसे किया जाएगा। अगर आप भी इस परेशानी से रूबरू हुए हैं तो हम आ्रपके लिए कुछ डाटा प्लान्स की जानकारी लाए हैं जो ग्राहकों को एक्स्ट्रा डाटा मुहैया कराया जाता है। अगर आप जियो यूजर हैं तो आप बेहद ही कम कीमत में रिचार्ज प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं। ये सभी डाटा वाउचर्स हैं। इनकी कीमत 11 रुपये से शुरू होती है ऐसे में ये सभी के बजट में आते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जियो के 4 ऐसे डाटा वाउचर्स की जानकारी दे रहे हैं जिनमें 1 जीबी से लेकर 12 जीबी तक अतिरिक्त डाटा दिया जाता है और जैसा कि हमने आपको बताया इनकी कीमत 11 रुपये से शुरू होती है और 101 रुपये तक जाती है। तो चलिए जानते हैं इन डाटा प्लान्स की डिटेल्स। Jio के डाटा वाउचर- 11 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स: इस प्लान की कीमत 11 रुपये है। इसमें यूजर्स के 1 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाता है। इसमें डाटा के अलावा और कोई बेनिफिट उपलब्ध नहीं कराया गया है। अगर आप कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट लेना चाहते हैं तो आपको किसी अन्य प्लान से रिचार्ज करना होगा। 21 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स: इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जा रहा है। यह डाटा खत्म होने पर यूजर्स के लिए डाटा स्पीड 64 Kbps हो जाती है। इसमें भी कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट नहीं दिया जाता है। 51 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स: इस प्लान की कीमत 51 रुपये है। इसमें यूजर्स को मौजूदा प्लान का डाटा खत्म होने के बाद 6 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जाता है। वहीं, इस प्लान का डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। बाकी के प्लान्स की तरफ इसमें भी यूजर्स को कॉलिंग और मैसेज का कोई लाभ नहीं दिया गया है। 101 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स: कंपनी का आखिरी सस्ता प्लान 101 रुपये का है। इस प्लान में 12 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जाता है। इंटरनेट स्पीड खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। कॉलिंग और मैसेज के लिए आपको अन्य किसी प्लान से रिचार्ज कराना होगा। वैधता: उपरोक्त चारों प्लान की अपनी कोई वैधता नहीं है। यह वैधता यूजर्स के मौजूदा प्लान पर निर्भर करती है। इसे ऐसे समझते हैं। अगर आपने 101 रुपये का रिचार्ज कराया है और आपके नंबर पर कोई ऐसा प्लान एक्टिवेट है जिसकी वैधता 84 दिन की है तो 101 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 84 दिन की होगी। लेकिन जब आप रिचार्ज करा रहे हैं तब आपके मौजूदा प्लान की वैधता 70 दिन ही बची है तो 101 रुपये वाले प्लान की वैधता 70 दिन की होगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3BrtFYI
0 Comments