लूट लो! सस्ते में मिल रहे Earphones, कीमत मात्र 149 रुपये से शुरू, फिर कहां मिलेगा ऐसा ऑफर

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस दौरान प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। कंपनियां इस समय यूजर्स को लगभग हर प्रोडक्ट्स पर एक से बढ़कर एक डिस्काउंट उपलब्ध करा रही हैं। चाहें स्मार्टफोन हो या ईयरफोन्स, हर प्रोडक्ट को आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप अपने लिए वायर्ड ईयरफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ सस्ते विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है। तो चलिए जानते हैं। बता दें कि ये सभी ऑफर्स Amazon पर दिए जा रहे हैं। Neo in-Ear Wired Earphones: यह एचडी माइक के साथ आता है। इसकी वास्तविक कीमत 599 रुपये है। इसे 180 रुपये के डिस्काउंट के साथ 419 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। बिल्ट-इन सिंगल रिमोट के साथ आता है जो कॉल्स और म्यूजिक को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसमें इन-लाइन एचडी माइक्रोफोन दिया गया है जो क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध कराता है। UBON Wired Earphone UB-3000: इसमें माइक दिया गाय है। यह 3.5mm जैक के साथ आता है। यह टैंगल फ्री स्नेक केबल के साथ आता है। इसकी कीमत 699 रुपये है। इसे 430 रुपये के डिस्काउंट के साथ 269 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें इन-लाइन कॉल कंट्रोल दिया गया है। साथ ही यह वायर्ड 10mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आता है। Wired In Ear Earphones: यह एचडी साउंड के साथ आता है। इसमें एक्सट्रा पावरफुल बास दिया गया है। इसकी कीमत 799 रुपये है लेकिन इसे 550 रुपये के डिस्काउंट के साथ 249 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें क्लियर वॉयस के लिए बिल्ट-इन माइक दिया गया है। यह ऑप्टिमाइज्ड म्यूजिक एक्सपीरियंस उपलब्ध कराता है। (High Bass Earphones): यह इन-ईयर वायर्ड हेडफोन्स हैं जो इन-लाइन माइक के साथ आते हैं। यह 10mm पावरफुल ड्राइवर के साथ आता है। साथ ही इसमें नॉयस कैंसिलिंग फीचर भी मौजूद है। यह 1.2 मीटर के टैंगल-फ्री केबल के साथ आता है। इसकी कीमत 899 रुपये है। इसे 750 रुपये के डिस्काउंट के साथ 149 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Ambrane Stringz 38 Wired Earphone: यह माइक के साथ आता है। इसमें दमदार एचडी साउंड दी गई है जो हाई बास के साथ आती है। वहीं, इसमें टैंगल फ्री केबल दी गई है। यह कंफर्ट इन-ईयरफिट के साथ आता है। इसकी कीमत 449 रुपये है। इसे 300 रुपये के डिस्काउंट के साथ 149 रुपये में खरीदा जा सकेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3blI5Pt

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट