अपने यूजर्स की सिक्योरिटी या फिर कह लीजिए प्राइवेसी के विषय को हमेशा ध्यान में रखती है और अब हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि कंपनी ने बीटा अपडेट में नए ऐप प्राइवेसी रिपोर्ट फीचर को जोड़ दिया है। क्या है ये फीचर और इसके आने के बाद क्या होगा यूजर्स को फायदा, आज हम आप लोगों को इस लेख के जरिए इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं। iOS 15.2 में जुड़े इस नए फीचर की मदद से Apple यूजर्स इस बात की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे कि आखिर वो कौन से ऐप्स हैं जो आपके डेटा को ट्रैक कर रहे हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये फीचर पिछले 7 दिनों में कौन से ऐप ने फोटो, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन, माइक्रोफोन और कैमरा जैसे कौन सी संवेदनशील जानकारी को एक्सेस किया है। MacRumors की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि iOS 15.2 और iPadOS 15.2 के फर्स्ट बीटा के टेस्टिंग के लिए इसे डेवलपर को दिया गया और अपडेट के साथ ऐप प्राइवेसी रिपोर्ट (iOS 15 Feature) को जोड़ा गया है। याद दिला दें कि ऐप प्राइवेसी रिपोर्ट को सबसे पहले इस साल Apple WWDC डेवलपर कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया था। बता दें कि में ये फीचर सेटिंग्स ऐप के प्राइवेसी सेक्शन में दिया गया है। ये रिपोर्ट ऐसे वक्त में सामने आई है जब iOS App Store की प्राइवेसी पॉलिसी Facebook और Snap जैसे बड़ी कंपनियों के साथ ठीक नहीं चल रही है, इन कंपनियों ने बिजनेस गोल को हासिल करने के लिए एड ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी फीचर का आरोप लगाया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pWNm8N
0 Comments