Apple MacBook Pro: रिडिजाइन और M1 Pro-M1 Max चिपसेट के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेक्स

नई दिल्ली। Apple ने सोमवार को Apple Unleashed इवेंट आयोजित किया। इस दौरान कंपनी ने नया लॉन्च किया है। नए मैकबुक प्रो लैपटॉप की खासियत की बात करें तो इसकी स्क्रीन साइज और नए ऐप्पल-निर्मित प्रोसेसर हैं हैं जिन्हें M1 Pro और M1 Max कहा जाता है। Apple का कहना है कि उसके M1 Pro और M1 Max, Intel और AMD जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स से कई बेहतर हैं। M1 Pro को कंपनी ने 5nm चिपसेट का इस्तेमाल करके बनाया है। यह 32 जीबी तक रैम को सपोर्ट करता है। इसमें 10-कोर सीपीयू, 8 हाई-परफॉर्मेंस और 2 पावर एफिशियंट और 16-कोर जीपीयू मौजूद हैं। M1 Max 64GB तक रैम, 32-कोर GPU को सपोर्ट करता है। CPU पार्ट की बात करें तो इसमें 10-कोर चिप लगी है। दोनों में एक यूनिफाई मेमोरी सिस्टम भी है जिसे Apple ने पहले M1 के साथ पेश किया था जो अब अधिक IO पोर्ट (अधिक USB पोर्ट) का सपोर्ट करता है। Apple का कहना है कि M1 Pro और M1 Max के साथ, नए MacBook Pro लैपटॉप अब तक बनाए गए सबसे फास्ट लैपटॉप हैं। ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने नए मैकबुक प्रो लैपटॉप की घोषणा करते हुए कहा, "ये अब तक के सबसे दमदार मैकबुक हैं।" वहीं, दूसरी सबसे बड़ी बात की नए मैकबुक प्रो के साथ स्क्रीन साइज में बदलाव और रिडिजाइनिंग की गई है। नया मैकबुक प्रो दो साइज में आता है। पहला 14 इंच की स्क्रीन और दूसरा 16 इंच की स्क्रीन। नए मैकबुक प्रो लैपटॉप में पतले बेजल्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें आईफोन 13 की तरह एक नॉच भी दी गई है जो वेबकैम को छुपा देता है। वेबकैम की बात करें तो यह अब फुलएचडी (1080पी) रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में भी बदलाव किया गया है। मैकबुक प्रो 14-इंच और मैकबुक प्रो 16-इंच के डिस्प्ले में लिक्विड रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जिसमें 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। दोनों मैकबुक प्रो लैपटॉप की स्क्रीन में 120Hz डिस्प्ले और P3 वाइड कलर गैमुट को सपोर्ट करता है। मैकबुक प्रो को फिर से डिजाइन करने के अलावा कंपनी ने अपने प्रो लैपटॉप में कुछ और भी बदलाव किए हैं। इनमें अब ज्यादा पोर्ट्स दिए गए हैं। इसमें एक एचडीएमआई पोर्ट और एसडी कार्ड रीडर शामिल है। साथ ही, TouchBar भी हटा दिया गया है। इसमें फंक्शन की दी गई है।साथ ही नए MagSafe कनेक्टर को भी उपलब्ध कराया गया है। बैटरी की बात करें तो नए मैकबुक प्रो की बैटरी लाइफ को पहले से बेहतर किया गया है जिसमें टॉप लाइन 16-इंच मैकबुक प्रो मॉडल में वीडियो चलाने के दौरान 21 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। वहीं, दोनों लैपटॉप में ऑडियो सिस्टम को अपग्रेड दिया गया है, जिसमें अब 6 स्पीकर के जरिए साउंड आउटपुट उपलब्ध कराया जाएगा। नए मैकबुक प्रो में हेडफोन जैक हाई-फिडेलिटी ऑडियो आउटपुट का भी सपोर्ट दिया गया है। भारत में मैकबुक प्रो की कीमत की बात करें तो इसके 14 इंच और 16 इंच मॉडल को 26 अक्टूबर से उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, ये लैपटॉप जितने अच्छे हैं उतनी ही अच्छी इनकी कीमत भी है। इनकी कीमत भारत में 1,94,900 रुपये से शुरू होती है। यह इसके 14 इंच स्क्रीन वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 16 इंच वाले मॉडल की कीमत 2,39,900 रुपये से शुरू होती है। एजुकेशन प्राइसिंग की बात करें तो अगर यूजर के पास एक कॉलेज आईडी है तो उसे मैकबुक प्रो के 14 इंच वेरिएंट के लिए 175,410 रुपये और मैकबुक प्रो के 16 इंच के वेरिएंट के लिए 2,15,910 रुपये की कीमत देनी होगी। जहां तक कॉन्फिगरेशन का सवाल है, दोनों लैपटॉप M1 Pro या M1 Max के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मैकबुक प्रो 14 के लिए सबसे कम कॉन्फ़िगरेशन की बात करें तो इसमें 16 जीबी रैम के साथ 8-कोर सीपीयू शामिल होगा। वहीं, हाई कॉन्फिगरेशन में 64GB रैम का सपोर्ट किया जाएगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/30IYtaR

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट