नई दिल्ली। अमेजन (Amazon) के संस्थापक जेफ बेजोस () अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं । कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपने कारोबार को लेकर। अब खबर ये मिल रही है कि के मालिक स्पेस स्टेशन बनाने वाले हैं। इसके लिए जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन () अतरिंक्ष में एक नया कारनामा करने वाली है। उनकी कंपनी धरती की कक्षा में यानी की निजि अंतरिक्ष केंद्र बनाने की योजना बना रही है। बेजोस ने इसका ऐलान कर दिया है और इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियां भी शेयर की हैं। कैसे दिखेगा और कैसे काम करेगा ऑर्बिटल रीफ? इसके लिए बेजोस की कंपनी ने बाकायदा एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि ये ऑर्बिटल रीफ यानी कि निजि अंतरिक्ष केंद्र कैसा दिखेगा और ये कैसे काम करेगा? बताया गया है कि इस अंतरिक्ष स्टेशन में टोटल 10 लोग के रहने की जगह होगी। कैसे काम करेगा ऑर्बिटल रीफ? ऑर्बिटल रीफ स्पेश स्टेशन यानी की अंतरिक्ष स्टेशन होगा, जिसको धरती के लोअर ऑर्बिट ( निचली कक्षा) में बनाया जाने की योजना है। ये एक तरह का बिजनेस पार्क होगा। यहां उद्योग,अंतरराष्ट्रीय और व्यवसायिक ग्राहक रिसर्च कर सकेंगे। इस ऑर्बिट रीफ का इस्तेमाल ब्लू ओरिजन अंतरिक्ष परिवहन, लॉजिस्टिक्स, आवास आदि के लिए करेगी। 1 दिन में 32 बार देख सकेंगे सूर्यअस्त और उगता सूरज: इसको लेकर ब्लू ओरिजिन द्वारा एक फैक्ट शीट भी जानकारी भी शेयर की गई है। जिसमें बताया गया है कि 500 किलोमीटर की ऊंचाई पर ऑर्बिटल रीफ उड़ान भरेगा, जोकि आईएसएस से थोड़ा ऊपर है। जो लोग इस रीफ में मौजूद होंगे, वो एक दिन में 32 बार सूर्य को अस्त और उगते हुए देख सकते हैं। कितना होगा वजन और कैसा होगा आकार? ऑर्बिटल रीफ का वॉल्यूम 830 क्यूबिक मीटर है, जबकि इसमें एक साथ 10 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। इसका शेप यानी कि आकार आईएसएस से छोटा होगा। Blue Origin के एडवांस डेवलपमेंट प्रोग्राम्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रेंट शेरवुड से इस बाबत कहा कि नासा और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियों ने 60 से अधिक वर्षों के लिए कक्षीय अंतरिक्ष उड़ान और अंतरिक्ष आवास विकसित किया है, जो हमें इस दशक में कमर्शियल बिजनेस स्थापित करने की मदद कर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि हम लागत कम करेंगे, एक्सेस का विस्तार करेंगे। साथ ही अंतरिक्ष उड़ान को सामान्य बनाने के लिए हर आवशयक सेवाएं और सुविधाएं भी प्रदान करेंगे। इसका सथ ही शेरवुड ने ये भी बताया कि कैसे ऑर्बिटल रीफ पृथ्वी की निचली कक्षा में बिजनेस इकोसिस्टम को विकसित करने का काम करेगी. साथ ही, नई रिसर्च, नए उत्पादों, नए मनोरंजन व ग्लोबल अवेयरनेस को पैदा करने की मदद करने का काम करेगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/31joVbd
0 Comments