नई दिल्ली। Amazon की Great Indian Festival बेहद शानदार ऑफर्स के साथ शुरू हो गई है। इस दौरान स्मार्टफोन खरीदने पर 40 फीसद तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा HDFC डेबिट या क्रेडिट कार्ड और ईएमआई का इस्तेमाल करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। Amazon हाई-एंड स्मार्टफोन्स पर भी कई ऑफर्स दे रही है जिसमें OnePlus भी शामिल है। Amazon Great Indian Festival के सबसे बेहतरीन ऑफर में से एक है OnePlus का ऑफर जिसके तहत OnePlus 9R मात्र 34,999 रुपये में मिल रहा है। OnePlus 9R पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट: OnePlus 9R 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की MRP 39,999 रुपये है। इसे 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 36,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। स्टैंडर्ड EMI के तहत फोन को न्यूनतम 1,742 रुपये है। वहीं, HDFC बैंक केका क्रेडिट र्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 20,087 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया ज रहा है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की MRP 43,999 रुपये है। इसे 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 40,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। OnePlus 9R के फीचर्स: OnePlus 9R एक प्रीमियम डिज़ाइन वाला शानदार समर्टफोन है। इसमें स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। यह एंड्रॉइड 11 आधारित OxygenOS 11.2.4.4.पर काम करता है। इसका डिजाइन हाई-एंड मॉडल OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro जैसा ही है। इस स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए कुछ नए गेमिंग फीचर भी जोड़े हैं। इसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट वाला 6.55 इंच AMOLED पैनल डिस्प्ले भी दिया गया है। ये डिस्प्ले sRGB और DCI-P3 कलर स्पेस को भी सपोर्ट करता है। इसका क्वाड रियर कैमरा सेटअप में OIS के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। OnePlus 9R एक 5G पावर्ड डिवाइस है। इसकी बैटरी 4500mAh की है और आम तौर पर पूरे दिन आराम से चल जाती है। इसका 65W चार्जर सिर्फ 39 मिनट में फोन को पूरा चार्ज कर देता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3B9UJMz
0 Comments