थिएटर का मजा अब घर पर! आ गये 4K डिस्प्ले वाले Thomson Smart TV, कीमत ऐसी जो उड़ा दे होश

नई दिल्ली। दिवाली का त्योहार दस्तक दे रहा और भारत में इस फेस्टिवल सीजन में सबसे ज्यादा खरीददारी की जाती है। लोग पूरा साल इंतज़ार करते हैं इस समय घर के लिए नई और बड़ी खरीददारी करने के लिए। ऐसे में बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने नए और बड़े ऑफर्स इसी समय में निकालती हैं। ऐसे में थॉमसन ने भी अपनी मैक्स सीरीज के 3 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। आज से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही 'बिग दिवाली सेल' में थॉमसन 26000 रूपए से शुरू होने वाली स्मार्ट टीवी की सीरीज OATH PRO MAX लॉन्च करने वाला है। OATH PRO MAX सीरीज के ये तीनों स्मार्ट टीवी डॉल्बी एमएस 12, डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS Trusurround, बेजल-लेस डिज़ाइन, HDR 10+, 40W साउंड आउटपुट, एंड्रॉइड 10, गूगल असिस्टेंट, 4k अल्ट्रा एचडी और डबल-बैंड वाई-फाई जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस हैं। वैसे तो फ्लिपकार्ट की 'बिग दिवाली सेल' आज से शुरू है मगर प्लस मेंबर्स को सेल का अर्ली एक्सेस 27 अक्टूबर की मध्यरात्रि से ही मिल गया था। OATHPRO थॉमसन के सबसे सफल और लोकप्रिय स्मार्ट टीवी सीरीज है। इस सीरीज के टीवी की खासियत है विशेष साउंड आउटपुट, OATHPRO MAX सीरीज के तीनो नए मॉडल्स में इस स्पेशल साउंड आउटपुट के अलावा कई नए फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इन नए फीचर्स से इसकी साउंड आउटपुट, डिस्प्ले क्वालिटी, अल्ट्रा HD पिक्चर क्वालिटी तो बेहतर हुयी ही है साथ ही साथ इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी बेहतर हुए हैं। साउंड आउटपुट के लिए इन मॉडल्स में 40W साउंड आउटपुट, Dolby MS 12, Dolby डिजिटल प्लस, DTS Trusurround जैसे फीचर्स हैं| बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए HDR 10+, 4k Ultra HD डिस्प्ले है। ये मॉडल्स एंड्राइड 10 बेस्ड हैं| इसके अलावा इन तीनो मॉडल्स में बिना बेजेल का डिज़ाइन, गूगल असिस्टेंट, और डबल बैंड Wi-Fi जैसे स्मार्ट फीचर्स भी हैं। और ये सभी खूबियों वाले स्मार्ट टीवी की कीमत इस सेल में 26,000 रूपए से शुरू हो रही है। थॉमसन के OATHPRO MAX सीरीज के इन नए स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, Zee5, Sony LIV, गगूल प्ले स्टोर जैसे 6000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स हैं। ये स्मार्ट टीवी रोज गोल्ड कलर में एलॉय स्टैंड के साथ उपलब्ध हैं। थॉमसन 'मेक इन इंडिया' या 'गो लोकल वोकल' एप्रोच का पूरी तरह से समर्थन करते हुए अपने सभी प्रोडक्ट्स का लोकल स्तर पर भारत में ही निर्माण कर रहा है। थॉमसन अपने स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, एयर कूलर्स जैसे सभी होम एप्लायंसेज का निर्माण भारत स्थित यूनिट्स में ही कर रहा है। भारत में ही निर्माण होने की वजह से थॉमसन के प्रोडक्ट्स काफी किफायती हैं। यही वजह है की थॉमसन ने कम समय में दोबारा अपनी साख बना ली है। ना सिर्फ टीवी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की केटेगरी में भी थॉमसन अब मजबूत पकड़ बना रहा है। पिछले 3 साल से भी कम समय में थॉमसन भारत के टॉप 3 ऑनलाइन सेलिंग स्मार्ट टीवी ब्रांडों में से एक बन गया है। अमेज़न सेल में थॉमसन के प्रोडक्ट्स की हुई भारी बिक्री से प्रेरित होकर कंपनी ने इन तीनो स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट सेल में लांच करने का फैसला किया जोकि इनके तय किये लॉन्च से काफी पहले है। समय से पहले प्रोडक्शन पूरा करने के लिए स्वदेशी तकनीक और इनोवेशन के इस्तेमाल से कंपनी इस लक्ष्य को हासिल कर पाई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pMkFLw

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट