
नई दिल्ली। अगर आप इस दिवाली अपने घर के पुराने टीवी को बदलकर उसकी जगह पर नया स्मार्ट टीवी लाने की तैयारी कर रहे हैं तो अमेजन सेल अपने लिए 'बेस्ट प्लेस तो बाय' साबित होने वाला है। दरअसल अमेजन सेल के दौरान यूजर्स को 32 इंच के दमदार स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदने का मौक़ा दिया जा रहा है। स्मार्ट एलईडी टीवी आपके मूवीज देखने का एक्सपीरियंस एक्सपैंड कर देते हैं। ऐसे में अगर आपका बजट 10 हजार या उससे भी कम है तो आज हम आपको अमेजन सेल के दौरान स्मार्ट टीवी पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं। eAirtec 81 cms (32 inches) HD Ready Smart LED TV 32DJSM आपको बता दें कि eAirtec 81 cms (32 inches) HD Ready Smart LED TV 32DJSM (Black) (2020 Model) पहले से ही काफी किफायती पर उपलब्ध है और अब तो इसपर भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिसका फायदा यूजर्स इस फेस्टिव सीजन में उठा सकते हैं। ग्राहक इस स्मार्ट टीवी को महज 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप कार्ड ऑफर्स का फायदा लेते हैं तो इस स्मार्ट टीवी पर 10 परसेंट का डिस्काउंट और हासिल कर सकते हैं। ये है खासियत इस स्मार्ट टीवी का साइज 32 इंच का है और इसमें Netflix, Facebook, Amazon Video और YouTube ऐप का सपोर्ट ऑफर किया जाता है। ये LED तकनीक पर आधारित है। अगर बात करें डाइमेंशन की तो इस टीवी का डाइमेंशन 73.5 x 8 x 43.7 cm; 4 किलोग्राम है। इसका रेजोल्यूशन 720p है। इस LED TV के साथ ग्राहकों को 1 टेबल टॉप स्टैंड, 1 वल्ल माउंटेड ब्रैकेट, 1 यूजर मैनुअल, वारंटी कार्ड और 1 रिमोट कंट्रोल दिया जाता है। स्मार्ट टीवी स्मार्ट टीवी को आप सोशल मीडिया से कनेक्ट कर सकते हैं और आपको इसमें कुछ बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं जो नॉर्मल टीवी से काफी अलग होते है। इन फीचर्स से यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mpsTY5
0 Comments