25 हजार का है बजट तो आज ही घर ले जाएं ये प्रीमियम फीचर्स वाले फोन, नहीं होगा घाटे का सौदा

नई दिल्ली। अगर आप इस फेस्टिव सीजन अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए यह खास लेख लाए हैं। अगर आपका बजट 25,000 रुपये है तो हम यहां आपको कुछ स्मार्टफोन के विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं जिसमें वनप्लस, शाओमी, वीवो जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। ऐसे में अब आपको प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 25,000 रुपये के आस-पास की कीमत में आप अच्छा स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। इन विकल्पों में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लेकर फ्लैगशिप ग्रेड प्रोसेसर तक कई दमदार फीचर्स मिल जाएंगे। 1. OnePlus Nord- इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसके अलावा 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इसे ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स कलर में खरीदा जा सकेगा। यह ड्यूल-सिम पर काम करता है। यह एंड्रॉइड 10 पर आधारित OxygenOS 10.5 पर काम करता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह नाइट मोड, रीडिंग मोड और वीडियो इनहांसर जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR4x RAM से लैस है। फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है। इसमें चार कैमरे मौजूद हैं। इसका पहला सेंसर एफ/1.75 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन फीचर दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें अल्ट्राशॉट एचडीआर, नाइटस्केप, सुपर मैक्रो, पोर्ट्रेट, प्रो मोड, पनोरमा, एआई सीन डिटेक्शन, RAW इमेज और अल्ट्रा वाइड सेल्फी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 4115 एमएएच की बैटरी दी गई जो वार्प चार्ज 30टी को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे विकल्प दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी शामिल है। 2. Motorola Edge Fusion- इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। इसे साइबर टील और इलेक्ट्रिक ग्रैफाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। यह ड्यूल-सिम पर काम करता है। यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित My UX पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच फुल-एचडी प्लस ओलेड मैक्स विजन डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू 5जी प्रोसेसर और 8 जीबी तक RAM से लैस है। फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। फोन का तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई जो 30टी टर्बोपावर को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें जी, 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे विकल्प दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट भी शामिल है। 3. Realme GT Master Edition- इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। तीसरे यानी 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इसे कॉसमॉस ब्लू और लूना व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, 8 जीबी रैम दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। फोन में 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी जैसे फीचर्स के साथ आता है। वहीं, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65 वॉट सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 4. CE 5G- इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसे ब्लू वॉयड, चारकोल इंक और सिल्वर रे कलर में खरीदा जा सकेगा। यह फोन ड्यूल-सिम के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इस पर OxygenOS 11 की स्कीन दी गई है। इसमें 6.43 इंच के FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल है। दूसरा f/2.25 अपर्चर से लैस है और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। वहीं, तीसरा f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ NavIC, एनएफसी, यूएसबी Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Warp Charge 30T Plus तकनीक सपोर्ट करता है। 5- Xiaomi Mi 10i- Mi 10i के 6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। यह फोन पैसिफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक, और अटलांटिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। यह फोन 8nm बेस्ड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है। यह Adreno 619 GPU के साथ आता है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह Samsung HM2 सेंसर के साथ आता है जो 1/1.52 सेंसर साइज, 9 इन 1 पिक्सल बिनिंग, 2.1um सुपर पिक्सल और f/1.75 अपर्चर जैसे फीचर्स के साथ आता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस भी है। फोन के कैमरा सेंसर्स की बात करें तो इसमें एचडीआर, गूगल लेंस, नाइट मोड 2.0, प्रो मोड, पनोरमा, रॉ मोड और 4k वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह एफ/2.45 अपर्चर और 1.0 माइक्रोन पिक्सल साइज के साथ आता है। फ्रंट कैमरा के फीचर्स की बात करें तो नाइट मोड 1.0, एआई ब्यूटीफाई, एआई पोर्टेट मोड, फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 4820mAh की बैटरी दी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्श दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3b5ScYm

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट