120Hz, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्ज से लैस Infinix Note 11 सीरीज लॉन्च, जानें कीमत-स्पेक्स

नई दिल्ली। सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स यानी Infinix Note 11 और को मार्केट में उतारा गया है। इनमें 8 जीबी तक रैम दी गई है। साथ ही मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर भी दिया गया है। इनकी कीमत क्या होगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। साथ ही ये यह भी कहा गया है कि ये स्मार्टफोन्स केवल कुछ ही मार्केट्स तक सीमित रहेंगे। Infinix Note 11 की बात करें तो इसे सेलेशियल स्नो, ग्लेशियर ग्रीन और ग्रेफाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Infinix Note 11 Pro को हेज ग्रीन, मिस्ट ब्लू और मिथ्रिल ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। Infinix Note 11, Infinix Note 11 Pro के फीचर्स: दोनों ही फोन्स ड्यूल-सिम सपोर्ट करते हैं। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित XOS 10 पर काम करते हैं। इसमें 6.95 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2460 है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन का डिस्प्ले लो-लाइट ब्लू के लिए TUV Rheinland सर्टिफाइड है। Infinix Note 11 सीरीज में मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई होगी। इसमें रैम एक्सपेंशन फीचर दिया गया है। यह फोन की रैम को 8 जीबी से 11 जीबी तक बढ़ा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस है। Infinix Note 11 की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी के लिए दोनों में ही 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इस सीरीज में ड्यूल स्पीकर के साथ डीटीएस सरराउंड साउंड उपलब्ध कराया गया है। साथ ही Dar-link 2.0 सॉफ्टवेयर इमेज स्टेबिल्टी और टच सेंसिटिविटी को पहले से बेहतर किया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/a, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, और 3.5 हेडफोन जैक जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। दोनों ही फोन्स में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट सुपर चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lIfutE

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट