नई दिल्ली। Asus India ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि जल्द ही भारतीय मार्केट में को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इसे किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। Asus 8z एक नॉन-गेमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसे एंड्रॉइड 11 के साथ कुछ चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस फोन के साथ एंड्रॉइड 12 देने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि यह फोन एंड्रॉइड 12 के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। सिर्फ यही नहीं, यह स्टॉक UI के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि Asus ने पहले ही कुछ Android 12 बीटा वर्जन्स जारी कर दिए हैं। हालांकि, यह वजर्न AOSP बिल्ड पर आधारित थे और इसमें कोई भी Asus-स्पेसिफिक फीचर्स शामिल नहीं थे जो एंड्रॉइड 11 OS वर्जन पर उपलब्ध हैं। ध्यान दें कि, Google ने अभी तक एंड्रॉइड 12 OS का लास्ट स्टेबल वर्जन जारी नहीं किया है। कहा जा रहा है कि इस वर्जन के Google Pixel 6 के लॉन्च के साथ पेश किए जाने की संभावना है। हालांकि, यह फोन शायद ही भारत में पेश किया जाए। ऐसे में जैसे ही एंड्रॉइड का नया वर्जन यानी 12 वर्जन पेश किया जाता है तो Asus अपने Asus 8z को एंड्रॉइड के इस नए वर्जन के साथ पेश कर सकती है। एंड्रॉइड 12 को Asus 8z/Asus ZenFone 8? बीटा टेस्ट प्रोग्राम में एनरोल करने के लिए Asus 8z या Asus Zenfone 8 की सेटिंग्स में जाना होगा। फिर System पर जाकर System update पर टैप करना होगा। अगर Asus आपकी एप्लीकेशन को बीटा टेस्टिंग के लिए एक्सेप्ट करता है तो आपको एंड्रॉइड 12 आपके फोन पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें कि, आप केवल 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच बीटा टेस्टिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी यह भी पुष्टि करती है कि बीटा सॉफ्टवेयर के बारे में सब कुछ सीक्रेट यानी कॉन्फिडिएंशियल रखा गया है। कोई भी यूजर सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर इससे संबंधित कोई भी जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZVwRPh
0 Comments