हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट 5G Smartphone को लॉन्च कर दिया है। की अहम खासियतों की बात करें तो इस डिवाइस को तीन रियर कैमरे, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 12 बैंड्स सपोर्ट के साथ उतारा गया है। इसके अलावा ये कंपनी की गैलेक्सी एफ सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन है। मार्केट में इस सैमसंग मोबाइल फोन की टक्कर Motorola Edge 20 Fusion, iQoo Z3 और Realme X7 5G से होगी। आइए आपको Samsung Galaxy F42 5G की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन यूआई 3.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी: फोन में 4जी एलटीई, 5जी, वाई-फाई, जीपीएस,ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ वायर्ड और ब्लूटूथ हेडफोन्स के साथ बढ़िया साउंड एक्सपीरियंस देता है। कैमरा: बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। बैटरी: 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, फोन के साथ कंपनी ने 15 वॉट का चार्जर दिया है। इस लेटेस्ट Samsung Mobile फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये तय की गई है वहीं इस डिवाइस के 8 जीबी रैम मॉडल का दाम 22,999 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आते हैं। उपलब्धता की बात करें तो हैंडसेट की बिक्री 3 अक्टूबर से Flipkart के अलावा सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर्स: Samsung F42 5G को 17,999 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत के साथ खरीदने का मौका होगा, ये दाम फोन के 6 जीबी वेरिएंट का है। वहीं 8 जीबी रैम वेरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा। ग्राहकों की सहूलियत के लिए एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी होगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ojCctM
0 Comments