भारत में गदर मचाने आ रहा है Poco C31, दमदार फीचर्स के साथ किया जाएगा लॉन्च, जानें स्पेक्स डिटेल्स

नई दिल्ली। Poco C31 को लेकिन पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही थीं। आज आखिरकार भारतीय मार्केट में इस फोन को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसे दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर देखी जा सकेगी। इस फोन को पिछले वर्ष लॉन्च हुए Poco C3 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है। यह फोन MediaTek Helio G35 SoC और 4GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। कहा जा रहा है कि इसकी सेल Big Billion Days के दौरान आयोजित की जाएगी। Poco C31 की संभावित डिटेल्स: Poco की माइक्रोसाइट के अनुसार, Poco C31 में MediaTek Helio G35 SoC और 4GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। इस फोन में वॉटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दिया गया होगा जिसमें फ्रंट कैमरा मौजद होगा। इसके बेजल्स पतले होंगे। इस फोन के बाकी के फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है। माइक्रोसाइट के जरिए पता चला है कि Poco C31 को बाजार के स्टैंडर्ड की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक लाइफस्पैन प्राप्त होगा। स्मार्टफोन के बारे में यह भी दावा किया गया है कि हर दिन इस्तेमाल किए जाने से 2.5 साल बाद भी यह फोन उतना ही अच्छा काम करेगा जितना कि नया कार्ड काम करता है। साथ ही यह भी बताया गया है कि Poco C31 को 1,000 चार्ज साइकिल काउंट दिया जाएगा। Poco के एक ट्वीट में इस बात की भी जानकारी दी गई थी कि कंपनी ने फ्रॉड को रोकने के लिए कंपनी ने 6,00,000 से ज्यादा फिंगरप्रिंट टेस्ट किए हैं। Poco C3 के फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। यह फोन MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kTmq6L

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट