कीमत लीक! लॉन्च से पहले Pixel 6 और Pixel 6 Pro की कीमत आई सामने, जानें क्या होगा आपके बजट में

नई दिल्ली। अपकमिंग Pixel 6 सीरीज को लेकर कई तरह के लीक्स सामने आए हैं। इस लेटेस्ट सीरीज का इंतजार दुनियाभर के यूजर्स कर रहे हैं। इस सीरीज के तहत दो फोन्स पेश किए जाएंगे जिनमें Pixel 6 और Pixel 6 Pro शामिल हैं। वैसे तो इनके बारे में कई तरह की खबरें सामने आई है लेकिन अब एक ऐसी जानकारी सामने आ गई है जिसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार होता है। इसकी कीमत करीब 56,000 रुपये से शुरू होगी। एक YouTube चैनल पर बताया गया है Pixel 6 और Pixel 6 Pro एक इन्वेंट्री लिस्ट पर देखे गए हैं जहां इनका कोडनेम मौजूद है। इमेज के मुताबिक, तीन Pixel फोन्स हैं जिनका कोडनेम Oriole Fog, Oriole Carbon और Raven है। जो पहले दो नाम हैं वो Pixel 6 के दो अलग-अलग वेरिएंट्स के हैं। वहीं, Raven कोडनेम Pixel 6 Pro का है। Fog और Carbon इन डिवाइसेज के कलर नेम हो सकते हैं। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो Google ने Pixel 6 और Pixel 6 Pro को अलग-अलग कलर वेरिएंट में शोकेस किया था। कहा गया था कि इन्हें केवल तीन कलर में ही पेश किया जाएगा। लेकिन एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, नए Pixel फोन्स सभी कलर्स में पूरी दुनिया में उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। कुछ देशों में कलर उपलब्धता सीमित होगी। कीमत की बात करें तो Pixel 6 Pro की कीमत करीब 78,000 रुपये से शुरू हो सकती है। यह इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। यह फोन तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसके बाकी के दो वेरिएंट 256 जीबी और 512 जीबी हो सकते हैं। वहीं, इस सीरीज की कीमत 56,000 रुपये से शुरू होौ सकती है। फीचर्स की बात करें तो Pixel 6 और Pixel 6 Pro में पहले से ज्यादा रैम दी जा सकती है। वहीं, 6.7 इंच का QHD डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 4x टेलिफोटो कैमरा भी दिया जा सकता है। इस सीरीज को 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3F4r8Xf

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट