Pixel 6 के बाद देखें क्या है कंपनी का प्लान! Chromebooks और Tablets के लिए Google तैयार करेगी ये खास चीज

Google Chipsets: जैसा कि खबरें सुनने में आ रही हैं सीरीज को लॉन्च किया जाना है। कंपनी इस पर काफी समय से काम भी कर रही है। वहीं, अब नई खबरों के अनुसार, Google कंपनी Pixel 6 सीरीज के बाद अब और के लिए चिपसेट बनाने पर काम कर रही है। यह Chrome OS पर काम करेगा। इस बात की जानकारी कुछ रिपोर्ट्स के जरिए मिली हैं। कंपनी ने अपने Tensor चिप्स की घोषणा पहले ही कर दी है। इस चिपसेट को Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन्स में दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, Google वर्ष 2023 तक इन नए चिपसेट्स को लॉन्च करेगी। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जो नए सीपीयू और मोबाइल प्रोसेसर Google द्वारा विकसित किए जा रहे हैं, सॉफ्टबैंक-नियंत्रित यूके चिप कंपनी आर्म के चिप ब्लूप्रिंट पर आधारित हैं जिनकी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी का इस्तेमाल दुनिया के 90 फीसद से ज्यादा मोबाइल डिवाइसेज में किया जाता है। ये भी पढ़ें- ऐसा लगता है कि कंपनी ने Apple के नक्शे कदम पर चल रही है। क्योंकि जिस तरह के Apple ने अपना खुद का चिपसेट पेश किया है उसी तरह से Google भी अपना चिपसेट लॉन्च करने पर काम कर रही है। ऐसा करने से डिवाइस को पावर देने के लिए अपनी खुद की चिप के साथ आत्मनिर्भर बना जा सकता है। यह सॉफ्टवेयर के साथ बेहतर तालमेल से काम करने में मदद करती है। यह चिपसेट को कस्टमाइज करने में भी मदद करता है। Apple ने अपने Macbook से इंटेल चिप्स को अलविदा कह दिया गया है और M1 चिपसेट की तरफ रुख किया है। ये भी पढ़ें- इस बात का ख्याल Apple ही नहीं है बल्कि Google ने भी रखा है। अन्य प्रतिद्वंद्वी कंपनियां जैसे Amazon, Microsoft, Tesla, Baidu, अलीबाबा, आदि भी अपने स्वयं के चिपसेट बनाने की दौड़ में शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि Google ने सप्लायर्स से अपनी स्मार्टफोन उत्पादन क्षमता को 50 फीसद अतिरिक्त बढ़ाने के लिए कहा है। इसका सीधा मतलब यह है कि उम्मीद की जा सकती है कि आगे जाकर Pixel डिवाइस ज्यादा लोकप्रिय हो सकती हैं। ये भी पढ़ें- अगर हम नंबर्स की बात करें तो वर्ष 2019 Google के लिए सबसे अच्छा साबित हुआ है जिसमें 7 मिलियन से ज्यादा Pixel फोन बेचे गए। हालांकि, अगले वर्ष, बिक्री में भारी गिरावट देखी गई। IDC की एक रिपोर्ट के अनुसार, केवल 3.7 मिलियन डिवाइस शिप किए गए। रिपोर्ट के अनुसार, चिपसेट विकास पर ध्यान केंद्रित करने से भारत समेत दुनिया भर के चिप इंजीनियरों की ज्यादा से ज्यादा भर्ती की जा सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3t9K1m9

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट