नई दिल्ली HMD Global ने 6 अक्टूबर को एक इवेंट के आयोजन का ऐलान किया है। कंपनी ने ट्वीट कर इस इवेंट की जानकारी दी है। के इस इवेंट में कंपनी T20 टैबलेट लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इससे पहले भी नोकिया ने 2014 में एक टैबलेट नोकिया एन1 लॉन्च किया था। नोकिया के इवेंट से जुड़े ट्वीट में कहा गया है, 'हमारी फैमिली लगातार बढ़ रही है। 6.10.21 का इंतजार है।' इसके साथ ही एक इमेज शेयर की गई है जिस पर नोकिया के फीचर फोन्स और स्मार्टफोन्स को देखा जा सकता है। इसके साथ ही इमेज में एक बड़ा बॉक्स है जिसके टैबलेट होने के संकेत मिले हैं। इससे पहले आईं खबरों में कहा गया था कि कंपनी Unisoc प्रोसेसर और माली-G52 वाले नोकिया टी20 टैबलेट पर काम कर रही है। इस डिवाइस में Unisoc टाइगर T618 या Tiger T700 प्रोसेसर हो सकता है। इससे पहले लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि इस टैबलेट में 10.36 इंच डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 11 और 4G व वाई-फाई मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा 6 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में Nokia G50 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को हाल ही में चीन में लिस्ट किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोकिया जी50 5जी में 6.82 इंच (720×1640 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले हो सकती है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 619 जीपीयू दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 6 जीबी/8 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया जी50 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ आने की खबरें हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ/मैक्रो सेंसर दिए जा सकते हैं। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। हैंडसेट में किनारे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और स्प्लैश रेजिस्टेंट जैसे फीचर्स होंगे। खबरों के मुताबिक, फोन का डाइमेंशन 173.83×77.68×8.85 मिलीमीटर और वज़न 220 ग्राम होगा। नोकिया के इस फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे। नोकिया के इस फोन में 4850mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/39m3GX5
0 Comments