Jio का धाकड़ प्लान! मात्र Rs 6 प्रतिदिन के खर्च पर मिलेगा 150GB डाटा, देखते रह गए Airtel-Vi

नई दिल्ली। प्रीपेड प्लान्स जितने प्रचलन में हैं उतने ही पोस्टपेड प्लान्स भी हैं। कई लोग ऐसे हैं जो पोस्टपेड प्लान्स को प्राथमिकता देते हैं। टेलिकॉम कंपनियों की बात करें तो लोगों को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पोस्टपेड प्लान्स पेश करती हैं। चाहें Reliance Jio हो या फिर Airtel-Vi, ये कंपनियां जबरदस्त प्लान्स उपलब्ध कराती हैं। आज हम आपको यहां Jio का एक ऐसा प्लान बता रहे हैं जो 150 जीबी डाटा समेत कई अन्य बेनिफिट्स के साथ आते हैं। वहीं, Jio के कॉम्पेटीशन में Airtel-Vi के कौन-कौन से प्लान्स शामिल हैं इसकी जानकारी भी हम आपको यहां दे रहे हैं। Jio Postpaid Plus Plan: इस प्लान की कीमत 799 रुपये है। यह इस प्लान का रेंटल है। इस प्लान में 150 जीबी डाटा दिया जाता है। इसमें प्रतिदिन के हिसाब से डाटा नहीं दिया गया है। आप इस डाटा को अपने हिसाब से कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कोई FUP लिमिट नहीं है। यह डाटा खत्म होने के बाद यूजर को 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से चार्ज देना होगा। इस प्लान में 200 जीबी डाटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है। यह एक फैमिली प्लान है जिसमें 2 लोगों को अतिरिक्त जोड़ा जा सकता है। साथ ही किसी भी नेटवर्क के नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की जा सकती है। वहीं, 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। बता दें कि अगर आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो इस प्लान की कीमत 799 रुपये है और इसमें 150 जीबी डाटा दिया जा रहा है। ऐसे में यूजर्स को इस डाटा की कीमत प्रतिदिन 6 रुपये से भी कम पड़ेगी। Airtel-Vi के प्लान्स: Airtel के पास Jio जैसे बेनिफिट्स वाला प्लान 999 रुपये का है। के प्लान में यूजर्स को स प्लान में 150 जीबी डाटा दिया जाता है। इसमें प्रतिदिन के हिसाब से डाटा नहीं दिया गया है। आप इस डाटा को अपने हिसाब से कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कोई FUP लिमिट नहीं है। यह एक फैमिली प्लान है जिसमें 2 लोगों को अतिरिक्त जोड़ा जा सकता है। साथ ही किसी भी नेटवर्क के नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की जा सकती है। वहीं, 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। साथ ही Disney Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। Vi के पास भी 999 रुपये का प्लान है और या 699 रुपये का प्लान जिसमें डाटा कम दिया जाता है। 999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह तीन कनेक्शन्स के लिए है। इसमें प्राइमरी कनेक्शन को इस प्लान में 140 जीबी डाटा दिया जाता है। इसमें प्रतिदिन के हिसाब से डाटा नहीं दिया गया है। आप इस डाटा को अपने हिसाब से कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कोई FUP लिमिट नहीं है। इस प्लान में 200 जीबी डाटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है। यह एक फैमिली प्लान है जिसमें 2 लोगों को अतिरिक्त जोड़ा जा सकता है। साथ ही किसी भी नेटवर्क के नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की जा सकती है। वहीं, 3000 SMS प्रतिमाह भी दिए जा रहे हैं। बाकी के दो यूजर्स को 40 जीबी डाटा दिया जाता है। इसमें प्रतिदिन के हिसाब से डाटा नहीं दिया गया है। आप इस डाटा को अपने हिसाब से कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कोई FUP लिमिट नहीं है। इस प्लान में 200 जीबी डाटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है। साथ ही किसी भी नेटवर्क के नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की जा सकती है। वहीं, 3000 SMS प्रतिमाह भी दिए जा रहे हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zPvBJP

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट