Jio ने दिया यूजर्स को झटका! JioPhone Next में नहीं कर पाएंगे हर सिम का इस्तेमाल, कंपनी पेश कर सकती है नेटवर्क लॉक्ड तकनीक

नई दिल्ली। देश की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी जल्द ही गूगल के साथ मिलकर तैयार किया गया लॉन्च करने वाली है। कई लीक से पता चला है कि JioPhone Next के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कैसे हो सकते हैं। ऐसी उम्मीद है कि JioPhone Next के Jio नेटवर्क पर लॉक हो सकता है। नेटवर्क लॉक स्मार्टफोन क्या है: नेटवर्क लॉकिंग स्मार्टफोन बाजार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक मुख्य टेक्नीक है। वहीं, जब फोन को किसी रियायती दर पर बेचा जाता है तो यह सबसे अहम है। आपको बता दें कि नेटवर्क-लॉक स्मार्टफोन किसी खास नेटवर्क प्रोवाइडर के साथ ही काम करता है। JioPhone Next सिर्फ Jio नेटवर्क पर काम करेगा। नेटवर्क लॉकिंग फोन यह साफ करता है कि कस्टमर सिर्फ एक ही नेटवर्क पर स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में Jio, JioPhone Next की कीमत सही रख सकती है। ऐसे में स्मार्टफोन जियो नेटवर्क पर लॉक हो सकता है। यूजर्स को कैसे फायदे: एक नेटवर्क लॉक स्मार्टफोन के जरिए कंपनी कम से कम कुछ सालों तक पैसा कमा सकती है। अब बात आती है कि यह यूजर्स को कैसे फायदा पहुंचाएगा। उम्मीद है कि JioPhone जैसे ही कंपनी JioPhone Next के लिए स्पेशल रिचार्ज प्लान पेश कर सकती है। इससे यूजर्स को कॉल, टेक्स्ट और इंटरनेट जैसी सर्विस किफायती दामों पर मिल पाएंगी। हालांकि, कोई यूजर नेटवर्क ऑपरेटर को बदलना चाह रहा है तो उनके पास ऐसा फोन बचता है, जिसमें ज्यादा कुछ नहीं है। ऐसे में वह जब तक उस स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हैं तब तक ही उस ऑपरेटर के साथ रह सकते हैं। मगर यह स्मार्टफोन उनके लिए टारगेट करते हुए तैयार किया गया है जो कि पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं और यह उनके लिए ज्यादा बड़ा मुद्दा नहीं है। कीमत की बात की जाए तो JioPhone Next के बेस मॉडल 2/16GB स्टोरेज वेरिएंट की अनुमानित कीमत 3,500 रुपये हो सकती है। वहीं, अगर इसका टॉप मॉडल 32GB स्टोरेज वेरिएंट पेश होता है तो उसकी कीमत लगभग 5,000 रुपये हो सकती है। लॉन्च तारीख की बात की जाए तो JioPhone Next को 10 सितंबर, 2021 को लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन लिमिटेड यूनिट में हो सकता है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से बेचा जाएगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3gRggl5

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट