नई दिल्ली। भारत के त्योहारों के इस सीजन में अमेरिका की नामचीन होम एप्लायंस ब्रांड White-Westinghouse ने भी उतरने के लिए कमर कस ली है। 3 से 10 अक्टूबर तक चलने वाली फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज (BBD) सेल और 4 अक्टूबर से शुरू हो रही अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में White -Westinghouse होम एप्लायंसेज की खरीदारी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस दौरान इन प्रोडक्ट्स पर बेहद आकर्षक ऑफर्स के साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ भी छूट और कैशबैक दिया जा रहा है। White-Westinghouse ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे बड़ी सेल में वाशिंग मशीन की पूरी रेंज पेश कर रही है जिसकी शुरुआत हो रही है 6,999 रूपये से होगी। कंपनी ने लगभग एक साल पहले वाशिंग मशीन की सेमी-ऑटोमैटिक रेंज के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी और अब कंपनी ने हाल ही में टॉप और फ्रंट लोड मॉडल्स में 'हेवी ड्यूटी सीरीज' के साथ फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने इस सीजन में 30,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है। भारतीय जरूरतों को ध्यान रखते हुए कंपनी ने फ्रंट लोड और टॉप लोड केटेगरी में फुल ऑटोमेटिक मशीन लॉन्च की है। ये वाशिंग मशीनें इनबिल्ट हीटर, 15 वॉश प्रोग्राम और डायमंड कट ड्रम के साथ आती हैं। भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए इन वाशिंग मशीनों की लम्बी लाइफ पर ध्यान दिया गया है। ये कम शोर करने वाली, शॉक और रस्ट रेसिस्टेंट वाशिंग मशीन्स हैं। वॉशिंग मशीन की मोटर पर 5 साल की वारंटी है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इनकी शुरुआती 6,999 रुपये है। कीमतों पर डिस्काउंट के अलावा पेमेंट ऑप्शन्स में भी अमेन और फ्लिपकार्ट सेल के तहत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन के लिए इंस्टेंट डिस्काउंट:
- HDFC कार्ड और EMI पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट
- प्राइम मेंबर्स को 3 अक्टूबर से एक दिन पहले एक्सेस
- फ्लिपकार्ट प्लस सदस्यों को 2 अक्टूबर से अर्ली एक्सेस
- एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट
- सभी प्रमुख बैंकों पर नो कॉस्ट ईएमआई
- 11,000 रुपए तक के एक्सचेंज पर 5% कैश बैक
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zUka3v
0 Comments