ना कभी देखा ना कभी सुना! सबसे अनोखा है ये Air Purifier, पौधे की मदद से करेगा रूम की हवा एकदम शुद्ध

Plant : बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते घर की आबो-हवा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोग Air Purifier की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। मार्केट में भी एयर प्यूरीफायर की डिमांड बीते कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ी है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्मार्ट एयर प्यूरीफायर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके कमरे की हवा को स्वच्छ करने के लिए पौधों का उपयोग करता है। IIT रोपड़ की स्टार्टअप कंपनी अर्बन एयर लेबोरेटरी ने एक ऐसा स्मार्ट Air Purifier विकसित किया है, जो आपके कमरे की हवा को स्वच्छ करने के लिए पौधों का उपयोग करता है। जी हां, असली पौधे, जिन्हें आप गमले में लगाते हैं। ये भी पढ़ें- Plant Air Purifier: कैसे करता है काम? ये एयर प्यूरीफायर पौधे और मिट्टी का उपयोग 'स्मार्ट बायो-फिल्टर' के रूप में करता है। जब आप इस एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं, तो जो आपके कमरे की हवा होती है, वो के soil-root zone में जाती हैं, जहां नामक प्रक्रिया पर भरोसा करके अधिकतम प्रदूषकों को शुद्ध किया जाता है. इसी प्रक्रिया के तहत पौधे हवा से प्रदूषक तत्वों को प्रभावी ढंग से हटाते हैं। इन पौधों का होता है इस्तेमालजिन विशिष्ट पौधों का परीक्षण एयर प्यूरीफिकेशन के लिए किया गया है, उनमें पीस लिली, स्नेक प्लांट, स्पाइडर प्लांट आदि के नाम शामिल हैं। इसे 'यूब्रीथ लाइफ' के रूप में डब किया गया। इस स्टार्टअप कंपनी का दावा है कि यह विशिष्ट पौधे प्रभावी रूप से कण, गैसीय और जैविक संदूषकों को हटाकर इनडोर (घर के अंदर की हवा) वायु गुणवत्ता में सुधार करते हैं। ये भी पढ़ें- इन विशिष्ट पौधों के माध्यम से इंडोर स्पेस में ऑक्सीजन के स्तर में वृद्धि करता है। HEPA (हाई एफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर) फिल्टर लकड़ी के बॉक्स में लगाया जाता है। इसमें एक centrifugal fan होता है, जो जो प्यूरीफायर के अंदर सक्शन प्रेशर बनाता है और 360 डिग्री दिशा में आउटलेट के माध्यम से जड़ों (roots) में बनी शुद्ध हवा को बाहर की ओर छोड़ता है। इस प्रोडक्ट में कुछ बायोफिलिक लाभ होने का दावा भी किया जा रहा है, जैसे कि ये संज्ञानात्मक कार्य, शारीरिक स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक लाभ का समर्थन करना है। ये भी पढ़ें- पौधों को रोज पानी देने की भी आवश्यकता नहींउपयोगकर्ता को संयंत्र को नियमित रूप से पानी देने की आवश्यकता भी नहीं है, क्योंकि इसमें 150 ml की क्षमता वाला एक अंतर्निर्मित जलाशय है, जो पौधों की आवश्यकताओं के लिए बफर के रूप में कार्य करता है। जब भी पौधे बहुत अधिक सूख जाते हैं, तो यह उपकरण खुद बा खुद जड़ों को पानी की आपूर्ति करने लगता है। बता दें कि ये टेक्नोलॉजी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ और कानपुर के वैज्ञानिकों और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय द्वारा विकसित की गई है। इस एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल अस्पताल, स्कूल, ऑफिस और घरों जैसे इनडोर स्पेस में किया जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3yxCLla

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट