नई दिल्ली। किसी भी स्मार्टफोन में स्टोरेज कितनी महत्वपूर्ण होती है यह तो हम सभी जानते हैं। अगर फोन में ज्यादा स्टोरेज होगी तो आप अपनी फाइल्स, फोटोज और वीडियोज ज्यादा से ज्यादा फोन में सेव कर पाएंगे। जब भी हम नया फोन खरीदते हैं फिर चाहें वो बजट हो या फिर प्रीमियम, स्टोरेज के बारे में जरूर पता करते हैं कि उसमें कितनी स्टोरेज। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि फोन में स्टोरेज कम दे दी जाती है और एक्सपेंडेबल मेमोरी का विकल्प बढ़ा दिया जाता है। वहीं, कुछ फोन्स हैं जो एक्सपेंडेबल मेमोरी उपलब्ध ही नहीं कराते हैं। उदाहरण के तौर पर: Apple और Samsung के प्रीमियम स्मार्टफोन्स एक्सटर्नल स्टोरेज उपलब्ध नहीं कराते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे विकल्पों की जानकारी लाए हैं जो 512 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। लेकिन बता दें कि इन फोन्स को खरीदने के लिए आपको आपका बजट ज्यादा रखना होगा। तो चलिए जानते हैं इन फोन्स के बारे में। इस लिस्ट में हम आपको केवल लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन्स की ही जानकारी दे रहे हैं। Apple iPhone 13: इस फोन के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। इसमें 6.1 इंच का OLED 460ppi Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2532×1170 है। इसमें 512GB के अलावा 128GB, 256GB स्टोरेज विकल्प भी मौजूद हैं। फोन में A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। साथ ही ड्यूल सिम और ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 12MP का वाइड-एंगल सेंसर है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ही ट्रू डेप्थ सेंसर मौजूद है। Apple : इस फोन के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है। इसमें 5.4 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। इसमें 512GB के अलावा 128GB, 256GB स्टोरेज विकल्प भी मौजूद हैं। फोन में A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। साथ ही ड्यूल सिम और ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 12MP का वाइड-एंगल सेंसर है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ही ट्रू डेप्थ सेंसर मौजूद है। Apple : इस फोन के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है। इसमें 6.7 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1170 x 2532 है। इसमें 512GB के अलावा 128GB, 256GB, 1TB स्टोरेज विकल्प भी मौजूद हैं। फोन में A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। साथ ही ड्यूल सिम और ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 12MP का वाइड-एंगल सेंसर है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ही ट्रू डेप्थ सेंसर मौजूद है। Apple : इस फोन के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये है। इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1284 x 2778 है। इसमें 512GB के अलावा 128GB, 256GB, 1TB स्टोरेज विकल्प भी मौजूद हैं। फोन में A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। साथ ही ड्यूल सिम और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 12MP का, दूसरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा भी 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ही ट्रू डेप्थ सेंसर मौजूद है। Samsung : इस फोन के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,57,999 रुपये है। इसकी प्राइमरी स्क्रीन 7.6 इंच की है जो Dynamic AMOLED 2X के साथ आती है। इसकी सेकेंडरी स्क्रीन 6.2 इंच की है। इसमें 512GB के अलावा 256GB स्टोरेज विकल्प भी मौजूद है। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 12MP का, दूसरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा भी 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 10 मेगापिक्सल और 4 मेगापिक्सल का फ्रंट ड्यूल कैमरा दिया गया है। फोन में 4400 एमएएच की बैटरी दी गई है। Samsung इस फोन के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,57,999 रुपये है। इसकी स्क्रीन फुल रेकटेंगल के साथ 6.8 इंच की है। वहीं, राउंडेड कॉर्नर्स के साथ 6.6 इंच की है। Dynamic AMOLED 2X तकनीक के साथ आती है। इसमें 512GB के अलावा 256GB स्टोरेज विकल्प भी मौजूद है। फोन में Samsung Exynos 2100 चिपसेट दिया गया है। साथ ही क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल का, तीसरा 10 मेगापिक्सल का और चौथा 10 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3nP7nx0
0 Comments