नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी realme ने भारत में हैंडसेट लॉन्च किया था। इस फोन को बजट कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन की खासियतों की बात करें तो यह फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। साथ ही दमदार बैटरी भी फोन दी गई है जो कि 5000 एमएएच की है। फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। वहीं, 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। realme C25Y की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। आज दोपहर 12 बजे से इस फोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं प्री-ऑर्डर के दौरान क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं। realme C25Y की कीमत और ऑफर्स: इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। realme C25Y के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। वहीं, Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, स्टैंडर्ड EMI के जरिए फोन को खरीदने पर प्रतिमाह 416 रुपये देने होंगे। realme C25Y के फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600x720 है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 फीसद है। यह फोन यूनिसॉक टी610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें ARM Mali-G52 जीपीयू दिया गया है। वहीं, 4 जीबी की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा है। तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 4G, जीपीएस, वाई-फाई IEEE802.11 बी/जी/एन और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैँ।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zn416j
0 Comments