टेंशन खत्म! 24 घंटे दिन-रात जमकर चलाएं AC, बिजली के बिल से मिलेगी मुक्ति, सोलर पावर AC पर बंपर ऑफर

नई दिल्ली मॉनसून की चिपचपाती गर्मी और कड़ी धूप से राहत पाने की सोच रहे हैं तो एयर कंडीशनर से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। लेकिन एसी के खर्चे यानी के ज्यादा आने के चलते परेशान हैं तो टेंशन ना लें। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे एयर कंडीशनर के बारे में जिससे आपके बिजली के बिल में कोई अतिरिक्त खर्चा नहीं होगा। यह एयर कंडीशनर सोलर पावर है यानी सूरज की रोशनी से इसे पावर मिलती है और बिजली की खपत नहीं करता। खास बात है कि Sinfin Solar power एसी इलेक्ट्रिसिटी और सोलर पावर दोनों सोर्सेज पर काम करता है। दूसरे एसी की तुलना में यह 70 फीसदी तक बिजली बचाता है। SINFIN Solar Power PCU Compatible 1.5 Ton Solar Split AC (Magic Cool Pro: 45,000 रुपये सिनफिन डेढ़ टन क्षमता के साथ आता है। इस एसी को ऐमजॉन से सिटी क्रेडिट EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने पर 1,250 रुपये तक का ऐमजॉन पे गिफ्ट कार्ड के तौर पर वापस मिल जाएगा। इसके अलावा इस एसी को 7,500 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। बात करें खूबियों की तो इस सोलर एसी के इस्तेमाल के जरिए 80 प्रतिशत तक बिजली का बिल बचा सकते हैं। इस सोलर एयर कंडीशनर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह अलग-अलग एनर्जी सोर्सेज के साथ चल सकता है। कंपनी का कहना है कि यह रूम कूलिंग के हिसाब से अपनी क्षमता को अडजस्ट कर लेता है। यइसे सोलर पावर और इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड दोनों पर काम करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसलिए यह बहुत कम वॉट बिजली की खपत करता है और दूसरे एसी की तुलना में बिजली बचाता है। यह सोलर एसी इन्वायरनमेंट फ्रेंडली है और यह ग्रिड पावर खपत को 100 प्रतिशत तक कम कर देता है। इस एसी पर कंपनी 1 साल की प्रॉडक्ट वारंटी दे रही है। कन्डेन्सर पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3h1V6AK

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट