मचेगा तहलका! लॉन्च से पहले Vivo Y33s के दाम का खुलासा, 23 अगस्त को भारत में एंट्री

नई दिल्ली को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में पता चला था कि चीनी कंपनी देश में जल्द इस फोन को लॉन्च करेगी। हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लीक हो चुके हैं। और अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिवाइस को ऑफिशली 23 अगस्त को देश में पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन को लॉन्च के बाद ऑफलाइ रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराए जाने की खबरें हैं। हालांकि, हैंडसेट की सेल ऑनलाइन स्टोर्स पर भी शुरू होगी। वीवो वाई33एस स्मार्टफोन को 91Mobiles ने ऐमजॉन पर 17,990 रुपये की कीमत के साथ देखा है। इससे पहले आईं रिपोर्ट्स में पता चला था कि वीवो वाई33एस स्मार्टफोन में 6.58 इंच हैलो फुलव्यू डिस्प्ले होगी। स्क्रीन फुलएचडी+ स्क्रीन रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल के साथ आएगी। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत होगा। इसमें ब्लू लाइट फिल्टर मौजूद रहेगा। वाई33एस में मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट, 8 जीबी रैम व 4 जीबी वर्चुअल रैम मिलने की उम्मीद है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो वीवो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल बोकेह सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हैंडसेट में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद रहेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस में ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड फनटच ओएस 11.1 स्किन मिलेगी। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी मिलेगी जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/383Kf4u

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट