कोई नहीं है टक्कर में! Vi के आगे Airtel-Jio फेल, रोजाना 4GB डाटा के साथ 56 दिन की वैधता, कीमत मात्र 269 रुपये

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए लगातार नए ऑफर्स लेकर आती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान्स हैं जो कम कीमत में और ज्यादा डाटा के साथ आते हैं। इसी तरह का एक प्लान है जिसकी कीमत 300 रुपये से कम है और इसमें 4 जीबी डाटा रोजाना दिया जा रहा है। साथ ही कई अन्य जबरदस्त बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। अगर आप वोडाफोन-आइडिया यूजर हैं और आप कम कीमत-ज्यादा बेनिफिट वाला प्लान चाहते हैं तो यहां हम आपको इस प्लान की डिटेल्स दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में। Vi का 269 रुपये का प्लान: इस प्लान की वैधता 56 दिन की है। इसमें 4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 224 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड सुविधा दी जा रही है। साथ ही 600 एसएमएस का बेनिफिट भी दिया जा रहा है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ Vi Movies & TV Basic का एक्सेस दिया जा रहा है जिसमें यूजर्स लाइव टीवी, न्यूज, मूवीज, ओरिजनल शोज आदि देख पाएंगे। बता दें कि Vi के इस प्लान जैसे बेनिफिट्स इस कीमत में और कोई कंपनी नहीं दे रही है। Airtel इसकी कीमत के आस-पास 249 रुपये का प्लान उपलब्ध करा रही है जिसकी वैधता 28 दिन की है। इसमें 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 42 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड सुविधा दी जा रही है। साथ ही 100 एसएमएस रोजाना का बेनिफिट भी दिया जा रहा है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ Mobile Edition Free Trial का एक्सेस दिया जा रहा है। साथ ही अन्य कई लाभ भी दिए जा रहे हैं। Jio की बात करें तो इसके प्लान की कीमत भी 249 रुपये है। इसकी वैधता 28 दिन की है। इसमें 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 56 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड सुविधा दी जा रही है। साथ ही 100 एसएमएस रोजाना का बेनिफिट भी दिया जा रहा है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। तीनों कंपनियों के प्लान्स में मात्र 20 रुपये का ही अंतर है लेकिन Vi का प्लान 20 रुपये महंगा होने के चलते इसके बेनिफिट्स काफी ज्यादा हैं। हालांकि, 20 रुपये ज्यादा देकर अगर 1.5 जीबी या 2 जीबी की जगह 4 जीबी डाटा प्रतिदिन मिले और वैधता भी 28 दिन के बजाय 56 दिन मिले तो इसे बुरी डील नहीं कही जा सकती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि Vi का यह प्लान तीनों में ज्यादा बेहतर है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3maMqeL

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट