नई दिल्ली जापानी टेक दिग्गज ने अपना नया स्मार्टफोन जापान में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने एक्सपीरिया 10 III को उपलब्ध कराया था जो स्नैपड्रैगन 690 प्रोससेर और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आते हैं। अब नए में पिछले फोन के मुकाबले कम स्टोरेज दी गई है। नया स्मार्टफोन ई-सिम फंक्शनालिटी ऑफर करता है। सोनी एक्सपीरिया 10 III लाइट को 46,800 JPY (करीब 31,665 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। यह पिंक, वाइट, ब्लैक और ब्लू कलर में आता है। इस हैंडसेट की बिक्री जापान में 27 अगस्त से शुरू होगी। Sony Xperia 10 III Lite: स्पेसिफिकेशन्स सोनी एक्सपीरिया 10 III लाइट में अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स पिछले फोन वाले ही दिए गए हैं। इसमें 6 इंच ओलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है और यह HDR सपॉर्ट करता है। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। सोनी के इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेंसर दिए गए हैं। सोनी के इस फोन को पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर दिया गया है। लाइट मॉडल में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 6 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। 10 III लाइट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी डस्ट और वॉटर-रेजिस्टेंट है। यह फोन ई-सिम फंक्शनालिटी को सपॉर्ट करता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3AQTly2
0 Comments