सैमसंग को तगड़ा झटका! Samsung Galaxy M52 5G, Galaxy M32 5G के सारे स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक

नई दिल्ली और Galaxy M32 5G के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। स्मार्टफोन को 25 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। दोनों फोन्स के बारे में पिछले कई दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब लॉन्च से पहले गैलेक्सी एम52 5G और Galaxy M32 5G के सारे स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। Galaxy M52 5G: लीक स्पेसिफिकेशन्स टिप्स्टर ईशान अग्रवाल के साथ मिलकर 91Mobiles ने अपनी रिपोर्ट में फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। गैलेक्सी एम52 5G ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.1 के साथ आएगा। लीक के मुताबिक, हैंडसेट में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-O डिस्प्ले दी गई है जिसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है। इसमें 6 जीबी या 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। गैलेक्सी एम52 5G में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 11 बैंड के लिए 5G सपॉर्ट मिलेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि एम52 5G का डाइमेंशन 164x76x7 मिलीमीटर और वजन 175 ग्राम होगा। Samsung Galaxy M32 5G: स्पेसिफिकेशन्स गैलेक्सी एम32 5G में 6.5 इंच एचडी+ टीएफटी इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। ने हैंडसेट के प्रोसेसर औ दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि पहले ही कर दी है। गैलेक्सी एम32 5G में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 5 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलेगा। स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और 12 5G बैंड्स का सपॉर्ट मिलेगा। बता दें कि फिलहाल गैलेक्सी एम52 5G की लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं है। लेकिन सैमसंग ने गैलेक्सी एम32 5G को भारत में 25 अगस्त को लॉन्च किए जाने की पुष्टि कर दी है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/37WCCN9

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट