नई दिल्ली ने भारत में इसी साल अपनी Narzo 30 सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज में स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल को 4G व 5G वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था। अब कंपनी ने Realme Narzo 30 4G के तीनों रैम वेरियंट्स के दाम बढ़ा दिए हैं। सभी वेरियंट्स की कीमत में 500 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। आइये जानते हैं नार्ज़ो 30 की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ... Realme Narzo 30 4G Realme ने भारत में नार्ज़ो 30 4G स्मार्टफोन की कीमत बढ़ाई है। इस बजट फोन को खरीदने के लिए अब 500 रुपये ज्यादा देने होंगे। 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अब 12,499 रुपये से बढ़कर 12,999 रुपये हो गई है। वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये हो गई है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए 14,999 रुपये चुकाने होंगे। फोन की नई कीमतें ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दी गई हैं। यह फोन रेसिंग सिल्वर और रेसिंग ब्लू कलर में आता है। Realme Narzo 30 4G: स्पेसिफिकेशन्सनार्ज़ो 30 5G में 6.5 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. हैंडसेट में एक पंच-होल है जिसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। रियलमी के इस बजट फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G76 GPU है। में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ व मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 30 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मौजूद है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G VoLTE, 2.4/5 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3g8oiFX
0 Comments