Realme GT Series के भारत में लॉन्च से पहले कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला, आप भी जानिए क्या होने वाला है

को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा लेकिन आधिकारिक लॉन्च से पहले हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने एक बड़ा फैसला लिया है। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कहा है कि कंपनी अपनी Realme X Series को बंद कर रही है। टेकराडार के साथ इंटरव्यू में माधव सेठ ने कहा कि आगामी फ्लैगशिप Realme GT Series कंपनी की रियलमी एक्स सीरीज को रिप्लेस करेगी। माधव सेठ ने इस बात पर भी जोर दिया कि कंपनी की अन्य सीरीज जैसे Realme Narzo Series, Realme C Series और अन्य सीरीज के स्मार्टफोन्स की बिक्री जारी रहेगी। ये भी पढ़ें- 2019 में आया था Realme X जो लोग इस बात से अनजान है उन्हें बता दें कि Realme X Series किफायती कीमत में हाई-एंड फीचर्स ऑफर करती है और इस सीरीज का पहला फोन 2019 में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने सबसे पहला अपना अर्फोडेबल फ्लैगशिप फोन Realme X भारतीय बाजार में 16999 रुपये की कीमत के साथ उतारा था। यही नहीं ये कंपनी का पहला पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल वाला हैंडसेट था, इसके बाद सीरीज में Realme X2 Pro, Realme X2, Realme X3, Realme X3 Superzoom के अलावा Realme X7 और Realme X7 Pro को उतारा था। ये भी पढ़ें- रियलमी एक्स सीरीज का लास्ट फोन Realme X7 Max 5G है, फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और इसके बेस मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। बता दें कि मार्केट में इस फोन की भिड़ंत OnePlus Nord 2 और Oppo Reno 6 Pro जैसे स्मार्टफोन्स से होती है। आ रही Realme GT Series 18 अगस्त को रियलमी की अगली फ्लैगशिप सीरीज रियलमी जीटी सीरीज लॉन्च होने वाली है, कंपनी ने इस आगामी सीरीज को Flagship Killer 2021 नाम दिया है। इस सीरीज के अंतर्गत दो स्मार्टफोन्स उतारे जाने की उम्मीद है, पहला Realme GT और दूसरा Realme GT Master Edition। ये भी पढ़ें- माधव सेठ पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि भारतीय मॉडल में ग्लोबल वर्जन वाले ही फीचर्स ग्राहकों को मिलेंगे। जैसे ही Realme GT Specs की बात करें तो फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 888 SoC और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले है। ये भी पढ़ें- 5G Price in India की बात करें तो #AskMadhav एपिसोड में माधव सेठ ने इस बात का संकेत दिया था कि रियलमी जीटी फ्लैगशिप फोन है जिसकी कीमत 30,000 रुपये से ऊपर होगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3D0BZRl

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट