महंगाई की चपेट में आम जनता! तीसरी बार बढ़ गई Poco M3 की कीमत, इतना महंगा हुआ फोन, जानें नई कीमत

नई दिल्ली। : स्मार्टफोन्स की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। सबसे ज्यादा जो कंपनी फोन की कीमत को बढ़ रही है वो है Xiaomi कंपनी। Xiaomi उन स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक हैं जिसने बजट स्मार्टफोन्स कीकीमत को कई बार बढ़ाया है। बता दें कि Redmi Note 10 की कीमत को पांचवी बार बढ़ाया गया है। वहीं, अब इस लिस्ट में Poco का नाम भी जुड़ गया है। कंपनी ने भारत में अपने की कीमत को तीसरी बार बढ़ाया है। ऐसे में अगर आप सस्ता Poco फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपको कुछ ज्यादा पैसे खर्चने की जरूरत होगी। Poco M3 की नई कीमत: इस फोन की कीमत को 500 रुपये बढ़ा दिया गया है। इसकी कीमत को इससे पहले भी दो बार बढ़ाया गया है। तीसरी बार बढ़ोतरी के साथ फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की नई कीमत 10,499 रुपये हो गई है। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये हो गई है। नई कीमत के साथ फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। Poco M3 के फीचर्स: यह ड्यूल-सिम पर काम करता है। यह एंड्रॉइड 10 पर काम करता है जो MIUI 12 पर आधारित है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6 जीबी की रैम दी गई है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। यह फोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथू, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3yzzLVD

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट