
नई दिल्ली। स्मार्टफोन को पिछले वर्ष अक्टूबर में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसे लॉन्च हुए अभी करीब नौ महीने ही हुए हैं और कंपनी ने एक ट्वीट कर इंटरनल डाटा शेयर किया है। इसके अनुसार, नौ महीनों में Poco C3 की 2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि फोन के लॉन्च होने के तीन महीने के अंदर ही इसकी बिक्री का आंकड़ा एक मिलियन पार कर गया था। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। C3 जिसकी कीमत 7,499 रुपये से शुरू होती है, की दो मिलियन यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। यह लॉन्च से लेकर नौ महीने तक यानी जुलाई तक का डाटा है। इस बात की जानकारी कंपनी ने ट्वीटर के जरिए दी है। देखें ट्वीट: इसके अलावा Poco Global के ट्विटर अकाउंट से यह पोस्ट किया गया है कि पिछले महीने Poco ब्रांड के 20 मिलियन फोन्स की बिक्री हुई है। देखें ट्वीट: Poco ने Xiaomi के सब-ब्रांड के तौर पर वर्ष 2018 में शुरुआत की थी। वहीं, इंडीपेंडेंट ब्रांड के तौर पर इसे वर्ष 2020 में शुरू किया गया था। पिछले वर्ष नवंबर में यह पूरी तरह से ग्लोबली इंडीपेंडेंट ब्रांड बन गया। इस ब्रांड ने यूजर्स के बीच काफी समय में अपनी जगह बनाई है। तो चलिए जानते हैं Poco C3 के फीचर्स और कीमत के बारे में। Poco C3 की कीमत और फीचर्स: इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। इसे मैट ब्लैक, लाइम ग्रीन और आर्कटिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। अब बात करते हैं इसके फीचर्स की यह MIUI 12 पर आधारित एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1600 है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fA9Jux
0 Comments