
नई दिल्ली HMD Global द्वारा ब्रैंड के पहले टैबलेट पर काम करने की खबरें पिछले महीने सामने आई थीं। कंपनी ब्रैंडिंग के साथ पहला Nokia T20 टैबलेट लॉन्च कर सकती है। यह जानकारी एक रिटेल लिस्टिंग से कन्फर्म हुई थी। इसके साथ ही टैबलेट के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और प्राइसिंग का भी पता चला था। अब एक नई लीक में पता चला है कि इस टैबलेट को Riddler कोडनेम दिया गया है। अब, को बेंचमार्किंग साइट Geekbench Vulcan डेटाबेस में देखा गया है। इससे टैबलेट के प्रोसेसर और जीपीयू का खुलासा किया गया है। लिस्टिंग से टैबलेट का कोडनेम Riddler की भी पुष्टि होती है। लिस्टिंग से पता चलता है कि नोकिया टी20 में Unisoc प्रोसेसर दिया जाएगा। बात करें जीपीयू की तो इस टैबलेट में माली-G52 मिलने का पता चला है। खबरों के मुताबिक टैबलेट में Unisoc Tiger T618 और Tiger T700 प्रोसेसर हो सकता है। प्रोसेसर के 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने की उम्मीद है। नोकिया टी20 टैबलेट ऐंड्रॉयड 11 के साथ आएगा। इससे पहले रिटेलर लिस्टिंग से पता चला था कि नोकिया के इस पहले टैबलेट में 10.36 इंच डिस्प्ले हो सकती है। टैब को 4G कनेक्टिविटी और वाई-फाई टाइप दो वेरियंट में लाया जाएगा। वाई-फाई वेरियंट की कीमत 190.14 पाउंड (करीब 20 हजार रुपये) हो सकती है। जबकि 4G वेरियंट को 207.29 पाउंड (करीब 21 हजार रुपये) में लाया जा सकता है। नोकिया टी20 टैबलेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। हालांकि, कंपनी द्वारा और भी स्टोरेज वेरियंट लॉन्च करने की उम्मीद है। लिस्टिंग से इस टैबलेट को ब्लू कलर में लॉन्च किए जाने का पता चला था।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mogh3D
0 Comments