नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में, itel ने इस साल कई नए किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब एक नए लीक के अनुसार, कंपनी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो बड़ी बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह किसी itel स्मार्टफोन में लगाई गई अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। ऐसे में देखा जाए तो कंपनी यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए यह कदम उठा रही है। खबरों के अनुसार, कंपनी जिस स्मार्टफोन पर काम कर रही है उसमें हाई-कैपेसिटी बैटरी दी गई होगी। साथ ही एक बड़ा वाटरड्रॉप डिस्प्ले और कर्व्ड एड डिजाइन भी दिया जा सकता है। इन सब फीचर्स के साथ यह फोन यूजर्स को जबरदस्त एक्सपीरियंस दे सकता है। इसके स्क्रीन साइज और डिस्प्ले को देखते हुए, ऐसा लगता है कि यह लेटेस्ट एडिशन कंपनी के किफायती प्रीमियम सेगमेंट, Vision सीरीज के तहत पेश किया जाएगा। फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन यह जरूर बताया जा रहा है कि कंपनी का यह फोन 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही फेस अनलॉक जैसी सर्विस भी मौजूद होगी। इसमें 2GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी जाने की उम्मीद है। itel के पहले के एसोसिएशन्स के साथ, यह देखा गया है कि itel जनता के लिए कुछ अलग करना चाहती है और उसका एकमात्र उद्देश्य itel है, लाइफ सही है' है। कंपनी वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले, ड्यूल सिक्योरिटी फीचर्स, ट्रेंडी डिजाइन जैसे फीचर्स के साथ फोन को ज्यादा किफायती बनाने पर काम कर रहे हैं। itel ने हाल ही में अपने ऑल-राउंडर फोन- ए48 को रीलोडेड अवतार में लॉन्च किया है। इसमें एक्सक्लूसिव और वैल्यू-सेंट्रिक जियो बेनिफिट्स दिए गए हैं। कंपनी इसके साथ भारतीय यूजर्स को डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ सशक्त बनाना चाहते हैं। यह तो साफ है कि न्यू नॉर्मल ने स्मार्टफोन को आवश्यक आवश्यकता में बदल दिया है। ग्रामीण जनसांख्यिकी के लिए, स्मार्टफोन ऑनलाइन शिक्षा, वित्तीय लेन-देन और सहस्राब्दियों के लिए मनोरंजन और इंफोटेनमेंट का एकमात्र माध्यम बन गया है। ब्रांड के रूप में itel लोगों की जरूरतों का ध्यान रखती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में 4 हजार से लेकर 7 हजार तक की डिवाइसेज मौजूद हैं। लेटेस्ट काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के अनुसार, itel ने लगातार दो तिमाहियों, Q1 और Q2 के लिए 6 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में नंबर 1 स्थान हासिल किया है। साथ ही एंट्री-लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में अपना नेतृत्व बनाया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2WpIZ9V
0 Comments