क्या एयरटेल-जियो की छुट्टी कर देगा iPhone 13? बिना नेटवर्क भी कर पाएंगे कॉल, धमाल मचा देगा यह फीचर

नई दिल्ली। Apple अपने अपकमिंग सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है। प्रतिष्ठित टिपस्टर जॉन प्रोसेर के अनुसार, Apple अपने नए स्मार्टफोन iPhone 13 सीरीज को 14 सितंबर को लॉन्च कर सकता है। माना जा रहा है कि क्यूपर्टिनो फर्म इवेंट के आयोजन से एक सप्ताह पहले कार्यक्रम को लेकर प्रेस रिलीज भी भेजना शुरू कर देगी। बता दें Apple के चार नए आईफोन और कई अहम अपग्रेड आने वाले हैं। अब फेमस Apple विश्लेषक Ming-Chi Kuo ने खुलासा किया है कि iPhone 13 सीरिज के साथ एक क्रांतिकारी तकनीक आ रही है। कुओ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले iPhone 13 मॉडल में लो-अर्थ-ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट कम्यूनिकेशन मोड होगा। चलिए जानते हैं, LEO सैटेलाइट कम्युनिकेशन मोड वाले iPhone 13 सीरीज के बारे में आश्चर्यजनक क्या हैं? ये iPhone 13 यूजर्स को संदेश भेजने और फोन कॉल करने की अनुमति देगा। भले ही फिर फोन में 4G/5G सेल टॉवर कवरेज में आए या नहीं। सीधा समझें, तो अगर आपके फोन में नेटवर्क नहीं होंगे, तब भी आप कॉल या मैसेज कर सकेंगे। किसी भी इमेरजेंसी की स्थिति में इस फोन की ये खासियस यूजर के लिए सबसे अच्छी रहेगी। Apple ने 2019 में अपना LEO SATELLITE X IPHONE इम्प्लीमेंटेशन शुरू किया। ब्लूमबर्ग ने सबसे पहले 2019 की एक रिपोर्ट में iPhones को डेटा बीम करने के लिए उपग्रह प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में Apple की जांच की सूचना दी। हालांकि, यह पहली बार है जब यह फीचर दिया जा रहा है और वो भी 2021 iPhone 13 लाइनअप में। भविष्य में, Kuo ने अनुमान लगाया है कि अपकमिंग Apple AR हेडसेट, Apple कार और अन्य इंटरनेट ऑफ थिंग्स एक्सेसरीज द्वारा LEO उपग्रह संचार का भी उपयोग किया जा सकता है। कंपनी iPhone 13 के साथ इसकी शुरुआत करेगी और इस तकनीक को और भी मजबूत करेगी। यह बदलाव या यह नयापन यूजर्स को एक बेहतर एक्सपीरियंस देने में मदद करेगा। Apple के विश्लेषक के अनुसार, iPhone 13 में क्वालकॉम X60 बेसबैंड मॉडेम चिप का एक कस्टम वजर्न पैक होगा। यह चिप सैटेलाइट पर कम्यूनिकेशन को सपोर्ट करेगा। अभी के लिए, यह स्पष्ट नहीं है कि सैटेलाइट पर मैसेज भेजना और कॉल करना केवल iMessage और FaceTime जैसी Apple सर्विसेज के साथ ही होगा। वहीं, दूसरी तरफ Apple स्टैंडर्ड सेल टावर्स के लिए सैटेलाइट कम्यूनिकेशन प्रॉक्सी कर सकता है। यह कंपनी को अन्य ऐप्स और सर्विसेज के साथ कंपेटिबिलिटी सुनिश्चित करने की अनुमति देगा। साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं है कि जीपीएस की तरह सैटेलाइट फीचर फ्री होंगे या नहीं। इस बात की संभावना हमेशा बनी रहती है कि इसके लिए अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा या नहीं। हालांकि, अगर ऐसा होता है तो यह निराशाजनक हो सकता है, लेकिन इस तरह की सर्विस के लिए लागत तो होती है। ऐसे में हमें इंतजार करना होगा और यह देखना होगा कि क्या यह सर्विस सही में पेश की जाएगी। अगर हां तो Apple कंपनी 14 सितंबर को इसके बारे में कोई न कोई जानकारी जरूर उपलब्ध कराएगी। iPhone13 में क्या हो सकते हैं बदलाव: Apple अपने आने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी लीक करने वाले लोगों को ढूंढ रहा है। कंपनी के इस कदम ने iPhone के अपकमिंग मॉडल्स या कंपनी के अन्य प्रोडक्टस के लीक की मात्रा को पहले से कम किया है। हालांकि, हम पहले से ही आने वाले मॉडल्स के बारे में कुछ डिटेल्स जानते हैं। लीक्स के अनुसार, iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, नए मॉडल्स स्क्रीन और फॉर्म फैक्टर में मौजूदा iPhone 12 लाइनअप के जैसे ही होंगे। नई सर्विसेज में में कैमरा अपग्रेड, Pro मॉडल के लिए एक हाई-रिफ्रेशरृ-रेट डिस्प्ले और सभी यूनिट्स के लिए छोटा नॉच दिया जा सकता है। वहीं, अंडर-डिस्प्ले तकनीक के जरिए टच आईडी की वापसी के बारे में अफवाहें जारी हैं। लेकिन अभी तक कुछ भी सटीक नहीं कहा जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3BjaHne

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट