बंटाधार! iPhone 13 सीरीज लॉन्च से पहले कंपनी को तगड़ा झटका, 82% यूजर्स नहीं खरीदना चाहते नई सीरीज, जानें

नई दिल्ली। Apple इस महीने अपनी सीरीज लॉन्च करेगी। इस सीरीज को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा था कि इस सीरीज को लेकर यूजर्स काफी उत्साहित हैं। लेकिन क्या सही में ऐसा है। ऑनलाइन स्मार्टफोन मार्केटप्लेस और कंपेरिजन साइट SellCell ने अपकमिंग रेंज में एंड्रॉइड यूजर्स की रुचि को मापने के लिए एक सर्वे किया। इस सर्वे में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के 5000 से ज्यादा यूएस-आधारित एंड्रॉइड यूजर्स पर सर्वे किया गया। लगभग 82 फीसद रिस्पॉन्डेंट्स ने iPhone 13 पर स्विच करने में रुचि नहीं ली। केवल 18 फीसद ने कहा कि वे नया iPhone लेने के लिए विचार कर सकते हैं। पिछले वर्ष की बात करें तो करीब 33 फीसद एंड्रॉइड यूजर्स ने कहा था कि वो iPhone 12 खरीदने पर विचार करेंगे। इस वेबसाइट ने पहले भी सर्वे किया था और पाया था कि वर्तमान iPhone यूजर्स में से 44 फीसद iPhone 13 में अपग्रेड करने की योजना बना रहे हैं। नई रेंज में अहम अपग्रेड्स दिए जा सकते हैं। इसमें नया चिपसेट, बड़ा कैमरा सेंसर, नई वीडियो शूटिंग फीचर्स, बीफियर बैटर्स 1TB तक स्टोरेज और Pro मॉडल के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट पेश की जा सकती है। जब लोगों से iPhone 13 में रुचि की कमी के बारे में पूछा गया तो लगभग 32 फीसद एंड्रॉइड यूजर्स ने कहा कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर का ना दिया जाना, इसका एक कारण है। इस साल की शुरुआत में कहा गया था कि नई सीरीज में इन-स्क्रीन टच आईडी दी जाएगी, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। एंड्रॉइड फोन के साथ रहने का अगला प्रमुख कारण यह है कि iOS में लिमिटेड कस्टमाइजेशन ऑप्शन हैं। यह 16.7 फीसद यूजर्स का कहना है। इसके अलावा 12.8 फीसद लोगों का कहना है कि अनऑफिशियल सोर्सेज के जरिए ऐप्स डाउनलोड करने पर प्रतिबंध है। सर्वे में हिस्सा लेने वालों में से 12 प्रतिशत को लगता है कि एंड्रॉइड हैंडसेट बेहतर हार्डवेयर उपलब्ध कराते हैं। iPhone पर स्विच नहीं करने के कम लोकप्रिय कारणों की बात करें तो बजट (4.5 फीसद), सिरी (2.6 फीसद) पर Google अस्सिटेंट को तवज्जो, स्प्लिट-स्क्रीन मल्टीटास्किंग की कमी (2.3 फीसद) और फोल्डेबल मॉडल (0.8 फीसद) का ना होना इसमें शामिल है। जो लोग स्विच करने पर विचार कर रहे हैं, उनमें से ज्यादातर (51 फीसद) लंबे समय तक सपोर्ट करने वाले सॉफ्टवेयर सपोर्ट को लेकर प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि, सैमसंग और वनप्लस अब अपने नए फोन के लिए तीन ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड का वादा कर रहे हैं। वैसे तो ज्यादातर एंड्रॉइड निर्माता दो अपडेट देते हैं और वे अक्सर समय पर नहीं होते हैं। दूसरी ओर, Apple 5 से 6 साल तक फोन को सपोर्ट करता है। लगभग 24 फीसद एंड्रॉइड यूजर्स ईकोसिस्टम इंटीग्रेशन और 11.4 फीसद बेहतर प्राइवेसी प्रोटेक्शन को लेकर इसे पसंद करते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3BsOKSX

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट