नई दिल्ली। के बारे में पिछले कई दिनों से कोई न कोई खबर सामने आ रही है। इस वर्ष अप्रैल महीने में कंपनी यह कंफर्म कर दिया था कि इस वर्ष Pixel 5a को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस फोन को आज ही लॉन्च किया जाना है। इसका मतलब Google Pixel लवर्स जिन्हें इस फोन का बेसब्री से इंतजार था, का इंतजार खत्म होने वाला है। इस फोन को लेकर कई खबरें सामने आई थीं। Google Pixel 5a के फीचर्स, कीमत और सभी संभावित डिटेल्स की जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। Google Pixel 5a की संभावित कीमत: एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 5a की कीमत 450 डॉलर यानी करीब 33,000 रुपये हो सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। Google Pixel 5a के संभावित फीचर्स: यह फोन रबड़ फिनिश के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही इसमें 4680 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा जिसे जल्द ही एंड्रॉइड 12 का अपडेट दिया जाएगा। Google Pixel 5a में 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Google Pixel 5a में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आने की उम्मीद है। यह फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। साथ ही यह वॉटर और स्वेट रेस्सिटेंट है। फोन में 4680 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि, यह साफ नहीं कहा जा सकता है कि कंपनी Google Pixel 5a को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3m9VPDm
0 Comments