महंगाई ही महंगाई! अब Disney+ Hotstar देखना भी होगा महंगा, कल से इतनी बढ़ जाएगी प्लान्स की कीमत

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का समय ऐसा रहा कि लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। इस स्थिति में OTT प्लेटफॉर्म्स की डिमाइंड में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इसे देखते हुए ही कंपनियां कई तरह के प्लान्स पेश कर रही हैं। अगर आप भी OTT प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। अगर आप Disney+ का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको बता दें कि कंपनी ने जुलाई महीने में नए प्लान और सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराए थे। इन्हें 1 सितंबर यानी यानी कल से लागू किया जाएगा। बता दें कि ये नए प्लान नए यूजर्स और मौजूदा यूजर्स को प्रभावित करेंगे। इसके प्लान्स का नया प्राइसिंग मॉडल यूजर्स की संख्या और स्ट्रीमिंग क्वालिटी पर आधारित है। अगर आप Disney+ Hotstar के मौजूद यूजर्स हैं तो उन्हें उनका सब्सक्रिप्शन पीरियड खत्म होने तक का समय दिया जाएगा। उन्हें इस दौरान पहले जैसे बेनिफिट्स ही मिलते रहेंगे। जानें नए प्लान्स की डिटेल्स: कंपनी ने नए प्लान्स 499 रुपये से शुरू किए हैं। इनकी कीमत 1,499 रुपये प्रतिवर्ष तक की है। योजनाएं नई योजनाएं ₹499 से शुरू होती हैं और ₹1,499 प्रति वर्ष तक जाती हैं। पुराने यूजर्स को जो फर्क दिखाई देगा उसमें सभी कंटेंट शामिल होंगे। इससे पहले, प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बिना यूजर्स Disney+ Originals, के टीवी शो, मार्वल, स्टार वार्स, नेशनल ज्योग्राफ़िक, HBO, FX, शोटाइम, 20वीं सेंचुरी और सर्चलाइट पिक्चर्स जैसे कंटेंट का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे। नए प्लान आने के बाद अब हर प्लान में कंटेंट एक जैसे होंगे। 499 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स: प्लान की कीमत का तो पता चल ही गया है। इसमें स्ट्रीमिंग क्वालिटी HD होगी। साथ ही इसमें केवल मोबाइल स्क्रीन का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह प्लान Netflix की तरह काम करेगा। 899 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स: यह प्लान उनके लिए एकदम परफेक्ट है जो टीवी पर Disney+ Hotstar कंटेंट स्ट्रीम करना चाहते हैं। इस प्लान में दो डिवाइस पर HD कंटेंट स्ट्रीमिंग का बेनेफिट लिया जा सकेगा। इसमें टैबलेट, टीवी और मोबाइल स्क्रीन का एक्सेस होगा। लेकिन केवल दो ही डिवाइस ही इस्तेमाल की जा सकेंगी। 1,499 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स: अगर आप 4K कंटेंट देखना चाहते हैं तो यह प्लान पहले की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होगा। इसमें यूजर्स चार डिवाइसेज में कंटेंट को स्ट्रीम में कर पाएंगे।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/38rh0ZD

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट