सैलरी हो गई खत्म और चाहिए एक्सट्रा Cash, इस तरह स्मार्टफोन के जरिए कमाए पैसा, बस करना होगा ये...

with Mobile:अब अगर आपका कोई दोस्त उसका रिचार्ज करने के लिए कहे, तो बहाने मारने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि उनका रिचार्ज करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा। अब आप सोचेंगे कि वो कैसे, ये भी जान लेते हैं, ये फायदेमंद डील आपको केवल और Reliance Recharge पर ही केवल मिलेगी। दरअसल, Airtel या फिर Jio के नंबर पर अगर आप रिचार्ज करते हैं तो आप चार फीसदी तक का कमीशन कमा सकते हैं, साथ ही क्रेडिट्स भी। कमा सकते हैं कमीशन और क्रेडिटबता दें कि अपने यूजर्स के लिए Airtel और Reliance Jio एक अनूठी पेशकश लेकर आया है, जिसमें कोई भी उपभोक्ता जो अपने दोस्तों या परिवार या किसी के फोन नंबर को रिचार्ज करता है तो वो कमीशन और क्रेडिट कमा सकता है। ये भी पढ़ें- कंपनी दे रही पैसा कमाने का मौका एयरटेल और जियो दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों का लक्ष्य लाखों उपभोक्ताओं को अधिक पैसा कमाने के लिए सक्षम बनाना है। यह एक तरीके से जीत की स्थिति है, विशेष रूप से महामारी की स्थिति के दौरान, जहां कई यूजर्स खुद अपने नंबरों को रिचार्ज करने में सक्षम नहीं होते हैं। Airtel: दूसरे के फोन नंबर को रिचार्ज करके कमाएं 4% कमीशनएयरटेल थैंक्स ऐप के अंदर एयरटेल ने एक ऐसी सुविधा को शामिल किया है, जिसमें कोई भी यूजर दूसरों के एयरटेल नंबर को रिचार्ज कर सकता है और ऐसा करने पर वो चार फीसदी तक का प्रत्यक्ष कमीशन कमा सकता है। ये भी पढ़ें- 100रुपये का रिचार्ज करने पर देने पड़ेंगे सिर्फ 96 रुपये उदाहरण के तौर पर समझें तो अगर कोई यूजर A किसी यूजर-B के नंबर पर 100 रुपये का रिचार्ज करता है, तो भुगतान करते समय यूजर-A के पास से केवल 96 रुपये ही कटेंगे। जिसका मतलब हुआ कि यूजर-A हर रिचार्ज पर 4 फीसदी की सीधी कमाई कर सकता है। इस सुविधा को एयरटेल थैंक्स ऐप में ‘Airtel SuperHero’ कहा जाता है। ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन का कर सकते हैं इस्तेमालइन रिचार्ज का पेमेंट आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके कर सकते हैं। जैसे यूपीआई, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम, अमेज़ॅन पे के जरिए भुगतान किया जा सकता है। वहीं, एयरटेल पेमेंट्स बैंक भी यूजर्स के लिए हमेशा डिफ़ॉल्ट पेमेंट के विकल्प के रूप में रहता है। ये भी पढ़ें- जियो ने ‘ Lite’ ऐप को किया लॉन्चएयरटेल की तरह ही रिलायंस जियो भी अपने यूजर्स को लेकर ऐसा ही ऑफर लेकर आया है। इसके लिए बकायदा रिलायंस जियो ने Jio POS Lite नाम के ऐप को भी लॉन्च किया है। 10 मिनट में ऐप में कर सकते हैं खुद को रजिस्टरJio की ओर से Google Play Store के पेज पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार, कोई भी 10 मिनट के अंदर इस ऐप पर खुद को रजिस्टर कर सकता है। ऐसा करने के तुरंत बाद से ही आप दूसरे जियो नंबर्स पर रिचार्ज करना शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसके लिए किसी भी तरह के डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। ये भी पढ़ें- इन-बिल्ट वॉलेट में पैसा ऐड करना होगा जरूरीहालांकि, इसके लिए यूजर्स को पहले इन-बिल्ट वॉलेट में पैसे जोड़ने होंगे और इसके बाद ही वो अन्य किसी जियो यूजर के नंबर पर रिचार्ज कर सकेंगे। सीधे ऐप के वॉलेट में जाएगी कमीशन की राशिकिसी दूसरे जियो फोन नंबरों को रिचार्ज करने से मिलने वाले कमीशन की राशि सीधे JioPOS लाइट ऐप के वॉलेट में जमा होगी। इसके साथ ही, आप कितने का रिचार्ज करते हैं, कमीशन की पैसा भी उसी पर निर्भर करेगा। जानकारी के मुताबिक, अभी तक 10,000 के करीब लोग जियो के इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। ये भी पढ़ें- तो हुई ना ये अच्छी डील, जिसमें घर बैठे आपको अतिरिक्त पैसा कमाने का मौका मिल रहा है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ka7nny

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट