कंफर्म: तगड़े बैटरी बैकअप और AMOLED डिस्प्ले वाला Mi Band 6 होगा 26 अगस्त को लॉन्च, देखें क्या है इसमें खास

Mi Smarter Living 2022: शाओमी इस महीने 26 अगस्त को अपने मी स्मार्टर लिविंग 2022 इवेंट का आयोजन कर रही है और इवेंट के दौरान कई प्रोडक्ट्स से पर्दा उठने की उम्मीद है। इवेंट से पहले अब Xiaomi ने Mi Event में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स को टीज करना शुरू कर दिया है। अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इवेंट के दौरान ग्राहकों के लिए को लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में ग्राहकों के बीच Xiaomi सीरीज काफी पॉपुलर है, कुछ महीनों पहले मी बैंड 6 को चीनी मार्केट में उतारा जा चुका है और अब ये Fitness Band भारत में एंट्री को तैयार है। Xiaomi ने कंफर्म कर दिया है इस आगामी Smart Band को भारत में 26 अगस्त को ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा। केवल ये Fitness Band ही नहीं बल्कि Smarter Living 2022 Event में कई अन्य प्रोडक्ट्स से भी पर्दा उठाया जाएगा, सिक्योरिटी कैमरा, वाई-फाई राउटर और नए Mi Notebook आदि के लॉन्च की उम्मीद है। ये भी पढ़ें- मी बैंड 6 को इस साल के शुरुआत में चीनी मार्केट में उतारा गया है, इस बैंड में बड़ी 1.56 इंच एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले है और यह सिंगल चार्ज में नॉर्मल यूसेज के साथ 14 दिनों तक, हैवी यूसेज में 5 दिनों तक और सेविंग मोड में 19 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। ये Smart Band 30 स्पोर्ट्स मोड तक सपोर्ट करता है जैसे कि रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग आदि। इसके अलावा स्लीप ट्रैकिंग, 24×7 ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन (SPO2) और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस 50 मीटर वाटर रेसिस्टेंस के साथ आती है। ये भी पढ़ें- इसके अलावा इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन, मैसेज अलर्ट्स, म्यूजिक प्लेबैक, फाइंड माय फोन Mi Band 6 Price in India की बात करें तो भारत में मी बैंड 6 की कीमत 3,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mnzy54

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट