नई दिल्ली ने शुक्रवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। नए में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 5000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वीवो वी21 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ। Vivo Y21: भारत में कीमत व उपलब्धता वीवो वाई21 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,490 रुपये है। कंपनी का कहना है कि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भी जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट को वीवो इंडिया के ई-स्टोर, ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लिक, बजाज फिनजर्व EMI स्टोर समेत देशभर के दूसरे पार्टनर रिटेल स्टोर्स से आज से खरीदा जा सकता है। फोन डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक कार्ड और ICICI बैंक के साथ 500 रुपये कैशबैक मिलेगा। बैंक ऑफर्स सिर्फ 30 सितंबर तक ही उपलब्ध है। जियो ग्राहकों के लिए 7000 रुपये तक के फायदे भी मिलेंगे। वीवो फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में हैंडसेट लेने पर 500 रुपये अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। Vivo Y21: स्पेसिफिकेशन्स स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो वाई21 ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11.1 के साथ आता है। हैंडसेट में 6.5 इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वीवो वाई21 को पावर देने के लिए 18 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई31 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल-सिम स्लॉट, 4G जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो वाई21 में रियर पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीवो के इस फोन का डाइमेंशन 164x76x8 मिलीमीटर और वजन 182 ग्राम है। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3z7KeIW
0 Comments