64MP कैमरा से लैस Samsung Galaxy A52s 5G आज दे रहा दस्तक, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

नई दिल्ली। & Specs: दक्षिण कोरिया कंपनी Samsung आज भारत में स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन को कंपनी की A सीरीज के तहत पेश किया जाएगा। इसे वर्चुअल इवेंट के जरिए आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी थी कि Samsung Galaxy A52s 5G को 1 सितंबर, 2021 को पेश किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, इसमें ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो फोन को गेम के संबंधित बेहद दमदार बनाएंगे। इसमें हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा। तो चलिए जानते सं Galaxy A52s 5G के संभावित फीचर्स और कीमत। Samsung Galaxy A52s 5G की संभावित डिटेल्स: Samsung Galaxy A52s 5G को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग के अनुससार फोन की कीमत और फीचर्स की कुछ जानकारी मिली थी। हालांकि, बाद में यह लिस्टिंग हटा ली गई थी। Samsung Galaxy A52s 5G को पहले ही वैश्विक बाजार में पेश किया जा चुका है और अब यह स्मार्टफोन भारतीय यूजर्स के लिए दस्तक देने को तैयार है। Samsung Galaxy A52s 5G को 30,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये के बीच हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये हो सकती है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 35,999 रुपये हो सकती है। Samsung Galaxy A52s 5G के संभावित फीचर्स: Samsung Galaxy A52s 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 11 पर दिया गया है। यह One UI 3 पर आधारित होगा। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy A52s 5G में क्वाड रियर कैमरा दिया गया होगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर हो सकता है। चौथा 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3gKSjMr

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट