पैसा बर्बाद! 5 दिन पहले लॉन्च हुआ ये फोन ओवरहीटिंग के कारण नहीं बना पा रहा वीडियो, कहीं आपने तो नहीं खरीदा?

Google ने कुछ दिन पहले ही अपना नया पिक्सल फोन Pixel 5a लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 4a के अपग्रेडेड के तौर पर बाजार में उतारा है। फोन में एक से बढ़कर एक एडवांस्ड फीचर्स है जैसे कि 6GB रैम, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट और 4,680mAh बैटरी। मार्केट में इस फोन को आए एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और अब फोन अपनी खूबियों की वजह से नहीं बल्कि एक खामी की वजह से चर्चा का विषय बन गया है। जी हां, Pixel 5a के एक खरीदार ने इस खामी की शिकायत ट्विटर पर की है। क्या है पूरा मामला आप भी जान लीजिए... यूजर ने ट्विटर पर शेयर की समस्यादरअसल, TechOdyssey नाम के एक ट्विटर यूजर ने में आ रही Over Heating Issue की जानकारी दी। अपने ट्वीट में यूजर ने गूगल Pixel 5a की फोटो को भी शेयर की है, जिसमें “Device is too hot. Close Camera until device cools off” का मैसेज लिखा साफ नजर आ रहा है। यानी फोन काफी गर्म हो गया है और इसके ठंडा होने तक कैमरे को बंद रखें। ट्वीट के अनुसार कुछ ही मिनटों के कैमरा यूज़ में यह फोन ओवरहीट हो गया है। बताया गया है कि यह समस्या 4K fps30, 1080P 30fps और 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान सामने आई है। ये भी पढ़ें- Google Pixel 5A के हैवी स्पेसिफिकेशन भी देख लीजिए
  • सबसे पहले तो बता दें कि यह गूगल ने अपने इस नए फोन को अफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन का टैग दिया है। यह 5G सपोर्ट के साथ आता है और पुरानी मिड-रेंज Google डिवाइसेज के मुकाबले कुछ नए अपडेट्स इसमें पेश किए गए हैं। इसमें IP67 रेटिंग दी गई है जो वॉटर रेस्सिटेंट है। स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें 6.34 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो Google Pixel 4a से हल्का बड़ा है। इसका डिस्प्ले 6.2 इंच का था। Google Pixel 5a में 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही 4680 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन ऑल-न्यू एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड के साथ आता है।
  • Google Pixel 5a स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड के साथ दूसरा सेंसर दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो फोन के बैक पैनल पर दिया गया है।
  • यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। यह तीन साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट्स के दावे के साथ पेश किया गया है। इसमें Google का Titan M सिक्योरिटी मॉड्यूल दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5.0 और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह मोस्टली ब्लैक कलर में पेश किया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3B3aDrS

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट